भिवानी ( हरियाणा) एक शराबी व्यक्ति ने अपनी ही 17 वर्षीया बेटी पर सोते समय एसिड डाल दिया . पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के अनुसार यह मामला सदर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले एक गांव का है, जहां एक व्यक्ति ने अपनी बेटी पर घर में सोते समय चेहरे पर एसिड से अटैक कर दिया. आनन फानन में पीड़िता को चौधरी बंसीलाल नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से सदर थाना में सूचना दी गई. मामले की जांच कर रहे सदर थाना एसएचओ विकास फौगाट ने बताया कि नागरिक अस्पताल से मिली सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए शराबी पिता को गिरफ्तार किया कर लिया है।
उन्होंने बताया कि आरोपी पिता जो शराब के नशे का आदी है, अपनी 17 साल की बेटी व 15 साल के बेटे की पढ़ाई व अन्य खर्च को लेकर बार-बार झगड़ता रहता था. इसी कारण उसने अपनी बेटी पर घर में सोते समय चेहरे पर एसिड अटैक किया. उन्होंने बताया कि आरोपी की पत्नी की कई साल पहले मौत हो चुकी थी।