
हरिद्वार | हरिद्वार जनपद के बहादराबाद थाना क्षेत्र में बुधवार तड़के बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब ग्राम अहमदपुर ग्रांट स्थित उत्तम डिस्टिलरी फैक्ट्री में अचानक बाढ़ का पानी घुस आया। फैक्ट्री में मौजूद लगभग डेढ़ सौ लोगों की जान खतरे में आ गई थी, लेकिन प्रशासन की तत्परता और राहत-बचाव टीमों की तेजी से की गई कार्रवाई के चलते 52 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
अचानक फैक्ट्री में घुस आया बाढ़ का पानी, मची अफरा-तफरी
मामला बुधवार सुबह करीब साढ़े चार बजे का है। भारी बारिश के चलते बाढ़ का पानी बहता हुआ बहादराबाद क्षेत्र के ग्राम अहमदपुर ग्रांट में स्थित उत्तम डिस्टिलरी फैक्ट्री में घुस गया। पानी की रफ्तार और तेजी इतनी अधिक थी कि कर्मचारियों और मजदूरों को संभलने तक का मौका नहीं मिला। देखते ही देखते फैक्ट्री परिसर जलमग्न हो गया।
112 कंट्रोल रूम को मिली जानकारी, पुलिस व बचाव टीमें तुरंत सक्रिय
फैक्ट्री में फंसे लोगों ने किसी तरह सूचना 112 कंट्रोल रूम को दी। कंट्रोल रूम से सूचना मिलते ही थाना बहादराबाद से वरिष्ठ उप निरीक्षक प्रदीप राठौर, शांतरशाह चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक खेमेंद्र गंगवार, रात्रि अधिकारी अपर उपनिरीक्षक राकेश सिंह तथा मोबाइल पुलिस टीम के साथ एचपी-4 बल मौके पर रवाना हुआ। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए कंट्रोल रूम से तत्काल फायर ब्रिगेड और जल पुलिस को भी बुला लिया गया।
40 फैक्ट्री कर्मचारी और 12 ट्रक चालक निकाले गए सुरक्षित
पुलिस और राहत दलों ने मिलकर तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। फैक्ट्री में उस समय 40 कर्मचारी व मजदूर कार्यरत थे, जबकि परिसर में खड़े ट्रकों में 12 चालक भी मौजूद थे। सभी 52 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया और नजदीकी सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। थाना बहादराबाद के इंस्पेक्टर नरेश राठौड़ ने बताया, “सूचना मिलते ही सभी टीमें त्वरित रूप से रवाना की गईं। यदि कुछ मिनट और देर होती तो स्थिति काफी भयावह हो सकती थी।”
समय रहते बचाव कार्य ने टाला बड़ा हादसा
घटना स्थल पर भारी मात्रा में पानी जमा हो गया था, लेकिन टीमों ने बिना समय गंवाए राहत व बचाव कार्य किया, जिससे बड़ी जनहानि टल गई। स्थानीय ग्रामीणों और फैक्ट्री प्रबंधन ने भी राहत कार्य में सहयोग किया। प्रशासन ने बताया कि सभी कर्मचारियों की हालत स्थिर है और उन्हें प्राथमिक चिकित्सा देकर घर भेजा जा चुका है। फैक्ट्री प्रबंधन को निर्देश दिए गए हैं कि बारिश के दौरान सुरक्षा मानकों का विशेष ध्यान रखा जाए।
उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश से बिगड़े हालात
गौरतलब है कि उत्तराखंड के कई हिस्सों में पिछले कुछ दिनों से मूसलाधार बारिश हो रही है, जिससे जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है और नदियां उफान पर हैं। उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और हरिद्वार जैसे जिलों में बाढ़ और भूस्खलन से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है। राज्य सरकार ने पहले ही कुछ जिलों में स्कूल बंद करने और ऑरेंज अलर्ट जारी करने का आदेश दिया है। NDRF और SDRF की टीमें लगातार प्रभावित क्षेत्रों में राहत-बचाव कार्य में जुटी हुई हैं।