
देहरादून | देहरादून की शांत वादियों के बीच बसे प्रेमनगर क्षेत्र के जंगलों में देर रात एक सनसनीखेज खुलासा हुआ, जब पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने एक मकान में चल रहे अवैध कैसीनो पर छापा मारा। इस कार्रवाई में कुल 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मौके से भारी मात्रा में कैसीनो कॉइन्स और नगद राशि बरामद की गई है। गिरफ्तार किए गए लोगों में दिल्ली, हरियाणा और नेपाल के नागरिक शामिल हैं।
जंगल में बसा हाई-प्रोफाइल जुआघर
एसएसपी अजय सिंह ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि प्रेमनगर के सल्यावाला क्षेत्र के एक एकांत जंगल में स्थित मकान में अवैध गतिविधियों की सूचना मिली थी। स्थानीय लोगों ने शिकायत की थी कि रात के समय अक्सर वहां कई लग्जरी गाड़ियां जाती हैं। सूचना की पुष्टि होने के बाद शनिवार देर रात पुलिस और एसटीएफ की टीम ने गुप्त तरीके से छापा मारा। जैसे ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची, वहां कैसीनो खेला जा रहा था। सभी 12 आरोपी मौके पर हार-जीत की बाजी में व्यस्त थे। पुलिस ने तुरंत सभी को गिरफ्तार कर लिया और मौके से 1900 कैसीनो कॉइन और ₹89,000 नकद बरामद किए।
हाई-प्रोफाइल नेटवर्क का खुलासा
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि ये सभी आरोपी पहली बार देहरादून आए थे और केवल कैसीनो खेलने के लिए पहुंचे थे। इनमें से कई लोग दिल्ली और हरियाणा के रहने वाले हैं। इनका आपसी संपर्क विक्रम शाह नाम के व्यक्ति से हुआ था, जिसने इस अवैध कैसीनो का आयोजन किया था।
जानकारी मिली है कि यह मकान गुरुग्राम, हरियाणा निवासी शशांक गुप्ता का है। आरोपियों ने बताया कि वे केवल कैसीनो खेलते हैं और विभिन्न राज्यों में इसी तरह की गतिविधियों में शामिल होते हैं। पुलिस अब फरार विक्रम शाह की तलाश में है, जिसे इस पूरे नेटवर्क का मास्टरमाइंड माना जा रहा है।
रकम का हिसाब रखने वाला अलग आदमी
पुलिस को पूछताछ के दौरान यह भी पता चला कि कैसीनो में कोई भी व्यक्ति मौके पर नकद लेनदेन नहीं करता था। जीत-हार की रकम का हिसाब एक अलग व्यक्ति रखता था, जो बाद में पैसे बाहर देता था। इस व्यक्ति की पहचान अभी तक सार्वजनिक नहीं की गई है, लेकिन उसे विक्रम शाह का करीबी बताया जा रहा है। पुलिस ने उसकी तलाश में भी कई स्थानों पर दबिश देना शुरू कर दिया है।
गिरफ्तार किए गए आरोपी:
- शशांक गुप्ता – गुरुग्राम, हरियाणा
- निखिल – मंगोलपुरी, दिल्ली
- गौरव मग्गो – कीर्ति नगर, नई दिल्ली
- हिमांशु अरोड़ा – हरिनगर, नई दिल्ली
- उमेश रावत – प्रेमनगर, देहरादून
- चंद्रशेखर – विकासनगर, देहरादून
- जतिन राणा – त्यूणी, देहरादून
- मनोहर सिंह चौहान – त्यूणी, देहरादून
- चरण सिंह चौहान – त्यूणी, देहरादून
- विनोद – पुरोला, उत्तरकाशी
- जीवन शर्मा – गांधी रोड, देहरादून
- केशव उर्फ बबलू सिंह धामी – महाकाली, नेपाल
दोहराया जा रहा अपराध, प्रशासन की परीक्षा
यह कोई पहला मामला नहीं है जब देहरादून के जंगलों में इस प्रकार का अवैध कैसीनो पकड़ा गया हो। जून 2022 में भी सहसपुर के होर्रावाला स्थित एक रिजॉर्ट में कैसीनो खेल पकड़ा गया था, जहां से 25 लोगों को हिरासत में लिया गया था। उस समय भी दिल्ली और हरियाणा से जुड़े नाम सामने आए थे और एक राजनेता का नाम भी जुड़ा था। इन दोहराते मामलों ने पुलिस और प्रशासन की चुनौती को और बढ़ा दिया है। इससे स्पष्ट होता है कि देहरादून की शांति और हरियाली को आड़ बनाकर बाहरी राज्य के अपराधी यहां संगठित अपराध चला रहे हैं।
आगे की कार्रवाई और कानूनी पहल
पुलिस ने सभी 12 आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। इसके अलावा मामले की तह तक जाने के लिए एक विशेष जांच दल (SIT) गठित की जा सकती है, जो यह पता लगाएगी कि इस नेटवर्क में और कौन-कौन लोग शामिल हैं।