देहरादून ( उत्तराखंड) जिलाधिकारी सविन बंसल ने शहर के प्रमुख क्षेत्रों चूना भट्टा, सर्वे चौक, बिंदाल पुल, रोजगार तिराहा और पटेलनगर में स्थित 6 शराब की दुकानों को सील कर दिया है।
पुलिस के अनुसार यह कार्रवाई सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार व जनसाधारण की लगातार शिकायतों, यातायात व्यवस्था में बाधा और सड़क सुरक्षा समिति की संस्तुतियों के आधार पर की गई है। डीएम के स्पष्ट निर्देशों और चेतावनियों के बावजूद इन दुकानों को निर्धारित समयसीमा में स्थानांतरित नहीं किया गया था।
प्राप्त सूचना के अनुसार यह सभी शराब की दुकानें सड़क के किनारे पर स्थित है, जिस कारण आए दिन सड़क पर जाम की स्थिति बनी रहती हैं और हमेशा दुर्घटना की संभावना भी रहती हैं। इसके साथ ही महिलाओं व युवतियों का इन शराब की दुकानों के आगे से निकलना भी दूभर हो दूभर हो गया था।
पुलिस विभाग की ओर से इन दुकानों को हटाने की अनुशंसा की गई थी। प्रशासन ने तय सीमा पूरी होते ही कार्रवाई कर दुकानों को सील कर दिया। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया है कि जनसुरक्षा और यातायात में बाधा बनने वाली किसी भी दुकान को बख्शा नहीं जाएगा।
भविष्य में भी नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।