
बरेली | उत्तर प्रदेश के बरेली शहर में शुक्रवार की सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब दो बाइक सवार बदमाशों ने एक वृद्ध महिला को तमंचा दिखाकर उसकी सोने की चेन लूट ली। यह वारदात शहर के बीच स्थित प्रेमनगर थाना क्षेत्र की है, जहां वृद्धा मंदिर जा रही थी। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है, जबकि पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश में जुट गई है।
मंदिर जा रही थी वृद्धा, तमंचा दिखाकर चेन लूटी
प्रेमनगर के शास्त्रीनगर निवासी अनुज सक्सेना ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उनकी 68 वर्षीय मां पुष्पा सक्सेना रोज की तरह सुबह करीब साढ़े नौ बजे सोमनाथ मंदिर जा रही थीं। मंदिर से कुछ ही दूरी पर दो अज्ञात युवक बाइक पर सवार होकर आए। उनमें से एक युवक ने बाइक रोकते ही पीछे बैठे साथी को इशारा किया। दूसरे युवक ने झट से तमंचा निकाला और वृद्धा को धमकाते हुए कहा, “आवाज़ की तो जान ले लेंगे।” बदमाशों ने वृद्धा के गले से सोने की चेन उतरवा ली और फरार हो गए। इस पूरी घटना से घबराई वृद्धा बदहवास हालत में घर लौटीं और परिवार को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी।
सीसीटीवी फुटेज से हुई पहचान, रिपोर्ट दर्ज
अनुज सक्सेना ने प्रेमनगर थाना पहुंचकर पुलिस को पूरे मामले की सूचना दी। थाना प्रभारी आशुतोष रघुवंशी ने बताया कि लूट की एफआईआर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ दर्ज की गई है और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों से फुटेज जुटाए गए हैं। प्रारंभिक जांच में दोनों आरोपी फुटेज में साफ-साफ दिख रहे हैं, जिनकी पहचान कराई जा रही है। उन्होंने बताया कि जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दबिश दी जा रही है। इलाके में गश्त और चेकिंग भी बढ़ा दी गई है।
शहर में लूट की बढ़ती घटनाएं, सुरक्षा पर उठे सवाल
यह घटना उस समय हुई है जब शहर में लगातार लूट और चोरी की घटनाएं सामने आ रही हैं। खासकर महिलाओं को निशाना बनाकर गहने और मोबाइल झपटने की वारदातें बढ़ गई हैं। दिनदहाड़े मंदिर मार्ग जैसे सार्वजनिक स्थान पर हथियारों के साथ लूट ने पुलिस की गश्त और कानून व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय नागरिकों ने इस वारदात के बाद विरोध जताते हुए क्षेत्र में स्थायी पुलिस चौकी की मांग की है। लोगों का कहना है कि त्योहारों के मौसम में मंदिरों और धार्मिक स्थलों के आसपास सुरक्षा बढ़ाई जाए।
वाहन चोर गिरोह पर भी कसा शिकंजा: पांच वाहन बरामद, दो गिरफ्तार
उधर प्रेमनगर थाना क्षेत्र में ही पुलिस को वाहन चोरी के मामले में बड़ी सफलता मिली है। बृहस्पतिवार की रात गश्त के दौरान पुलिस ने अशोक नगर तिराहे से त्रिवटीनाथ मंदिर रोड की ओर भाग रहे दो युवकों को घेराबंदी कर पकड़ा। पूछताछ में दोनों की पहचान वीर सावरकर नगर निवासी सचिन कुमार और कर्मपुर चौधरी निवासी गौरव कुमार के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपियों के पास से तीन स्कूटी, एक मोटरसाइकिल और एक एक्टिवा समेत कुल पांच चोरी की गई गाड़ियां बरामद की हैं। जांच में पता चला है कि सचिन के खिलाफ 21 और गौरव के खिलाफ नौ आपराधिक मामले पहले से दर्ज हैं। दोनों को शुक्रवार को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है। थाना प्रभारी रघुवंशी ने बताया कि वाहन चोर गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश भी जारी है।