
पटना | थमलगोला थाना क्षेत्र के दक्षिणीचक गांव में बुधवार रात चोरी की बड़ी वारदात हुई। शातिर चोरों ने एक ही रात में तीन घरों को निशाना बनाते हुए लाखों रुपये नकद और जेवरात चुरा लिए। चोर घरों से सामान चुरा कर गांव से 50 मीटर दूर खेत में ले गए, जहां छंटनी के बाद बेकार सामान छोड़कर फरार हो गए। वहीं, चोर चोरी के बाद खेत में बैठकर सिगरेट पीने के सबूत भी छोड़ गए हैं।
प्रतिमा देवी के घर से चुराए गहने और नकदी
पीड़िता प्रतिमा देवी ने बताया कि घटना के वक्त वह बाढ़ गई हुई थीं। घर में सिर्फ एक वृद्ध महिला और एक बच्चा सोए हुए थे। रात करीब 2 बजे वृद्धा की नींद खुली तो देखा घर का सारा सामान बिखरा पड़ा है। चोर दो बक्से उठाकर खेत में ले गए थे और चना-मूंग जैसे सामान फेंक दिया।
चोरी गया सामान:
- ₹50,000 नकद
- 2 सिकरी, 5 जितिया
- 2 लॉकेट, 1 मंगलसूत्र
- 2 चांदी की चूड़ियां, 1 पायल
- कुल लगभग 5 भर सोने के जेवरात
बबलू कुमार की दुकान और घर भी बने निशाना
सुबह करीब 5 बजे बबलू कुमार ने देखा कि दुकान और घर के दरवाजे खुले हैं और अंदर का सामान बिखरा पड़ा है।
चोरी गया सामान:
- ₹96,500 नकद
- सिगरेट, बिस्किट और अन्य वस्तुएं
- सोने की हसूली, चेन, बाला
खास बात: खेत में सिगरेट के जले हुए टुकड़े और राख मिले, जिससे अंदेशा है कि चोरों ने चोरी के बाद वहीं बैठकर सिगरेट पी।
इंदु देवी के घर में भी सेंध
इंदु देवी ने बताया कि रात 3 बजे नींद खुली तो दो मोबाइल की टॉर्च जलती दिखी। पहले लगा कि बेटा छत पर है, लेकिन फिर घर में सामान बिखरा देखा। छानबीन में छत पर गहनों का पर्स और खेत में अटैची मिली जिसमें चोरों ने रोल गोल का हार छोड़ दिया।
चोरी गया सामान:
- करीब 3 भर सोना
- 30 भर चांदी
- ₹10,000 नकद
- एक घर का मोबाइल भी उनके घर में मिला, जिसे चोर छोड़ गए थे
पुलिस पर लापरवाही का आरोप, गांव में दहशत
पीड़ितों का आरोप है कि सूचना देने के बावजूद पुलिस घटनास्थल पर नहीं पहुंची। थाना ने फोन पर केवल आवेदन देने को कहा। इससे ग्रामीणों में नाराजगी और दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने गांव में रात्रि गश्त बढ़ाने और चोरों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।