ऋषिकेश ( उत्तराखंड)आज ़तड़के आरटीओ ऑफिस के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जिसमें दो लोगों की जान चली गई।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार RTO कार्यालय ऋषिकेश के पास एक ट्रक एवं ट्राले के बीच टक्कर हो गई, जिससे भीषण आग लग गई।
दुर्घटना में दोनों चालकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल को एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया।
कंट्रोल रूम ऋषिकेश से सूचना मिलने के बाद एसडीआरएफ पोस्ट ढालवाला से हेड कांस्टेबल अर्जुन पंवार के नेतृत्व में रेस्क्यू टीम तत्काल मौके के लिए रवाना हुई। एक ट्रोला और बोरिंग मशीन वाला ट्रक आपस में टकरा गए थे।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रोले में आग लग गई। आग की चपेट में आकर ट्रोला चालक की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं ट्रक चालक की भी जान चली गई। ट्रक में सवार एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसे पुलिस ने गाड़ी से बाहर निकालकर अस्पताल भर्ती करा दिया।