
पिथौरागढ़ | पिथौरागढ़ जनपद के झूलाघाट क्षेत्र अंतर्गत कानड़ी गांव में मंगलवार रात एक बेहद दर्दनाक घटना सामने आई, जहां एक पति ने अपनी पत्नी की गला रेतकर हत्या कर दी। घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। जानकारी के अनुसार, कानड़ी गांव निवासी 37 वर्षीय गणेश चंद उर्फ गंभीर चंद पुत्र स्वर्गीय टेक बहादुर चंद ने मंगलवार रात किसी पारिवारिक विवाद के चलते अपनी 25 वर्षीय पत्नी कमला चंद की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी।
मृतका नेपाल के बैतड़ी जिले स्थित दशरथ चंद नगर पालिका वार्ड संख्या 4, जरगौं की रहने वाली थी। हत्या को अंजाम देने के तुरंत बाद आरोपी गणेश अपने दो वर्षीय बेटे को लेकर पास में ही रहने वाले ललित चंद के घर पहुंचा। वह खून से सना हुआ था, जिसे देख ललित चंद घबरा गए। उन्होंने तत्काल गणेश के घर जाकर देखा तो वहां कमला चंद खून से लथपथ मृत अवस्था में पड़ी थी। ग्रामीणों और मृतका के परिजनों के अनुसार, पति-पत्नी के बीच काफी समय से मतभेद चल रहे थे। कमला करीब पांच महीने से अपने मायके नेपाल के जरगौं गांव में रह रही थी। ससुराल पक्ष के लोगों ने समझा-बुझाकर कमला के पिता प्रमोद चंद को मनाया और बेटी को पुनः ससुराल भेज दिया। लेकिन यहां आने के कुछ ही समय बाद उसकी हत्या कर दी गई।
नशे की लत ने छीना परिवार का सुकून
कमला के मायके वालों ने बताया कि उसका पति गणेश चंद चरस का आदी था और नशे में अक्सर हिंसक हो जाता था। कमला ने पूर्व में भी अपने परिजनों को इस बात की जानकारी दी थी कि नशे की हालत में उसके पति का मानसिक संतुलन बिगड़ जाता है। घटना की सूचना मिलते ही झूलाघाट थाना प्रभारी दिनेश चंद्र बिष्ट मौके पर पहुंचे और आरोपी गणेश चंद को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पिथौरागढ़ से फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है और हत्या से जुड़े साक्ष्य एकत्रित किए जा रहे हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपी झूलाघाट गैस एजेंसी के गोदाम में कार्यरत है।
पीड़ित परिवार की स्थिति दयनीय
कमला के दो वर्षीय बेटे के सिर से मां का साया उठ गया है। वहीं, घटना के बाद मृतका के परिजन नेपाल से भारत के कानड़ी गांव पहुंच रहे हैं। पीड़ित परिवार और ग्रामीणों ने इस घटना पर गहरा दुख जताया है और आरोपी को कड़ी सजा देने की मांग की है। यह वारदात एक बार फिर यह सवाल खड़ा करती है कि नशे की गिरफ्त में आए लोगों से घरेलू जीवन किस कदर प्रभावित होता है और समय रहते उचित कार्रवाई क्यों नहीं की जाती। पुलिस अब मामले की गहराई से जांच कर रही है, और आरोपी के खिलाफ साक्ष्यों के आधार पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की तैयारी कर रही है।