
ऋषिकेश: उत्तराखंड के तीर्थनगरी ऋषिकेश में बुधवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां गोवा बीच पर नहाते समय पंजाब का 19 वर्षीय युवक तेज बहाव में बह गया। युवक अपने चार दोस्तों के साथ नीलकंठ महादेव मंदिर के दर्शन के लिए आया था। एसडीआरएफ और पुलिस की टीम घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची, लेकिन समाचार लिखे जाने तक युवक का कुछ पता नहीं चल सका।
तेज बहाव बना काल
मिली जानकारी के अनुसार, पंजाब के फाजिल्का जिले का रहने वाला रणवीर (उम्र 19 वर्ष), पुत्र राजवीर अपने चार दोस्तों के साथ ऋषिकेश घूमने आया था। सभी लोग नीलकंठ महादेव मंदिर के दर्शन के लिए जा रहे थे। रास्ते में गर्मी के कारण उन्होंने गोवा बीच पर रुक कर गंगा नदी में स्नान करने का निर्णय लिया। हालांकि गंगा का जलस्तर इन दिनों सामान्य से अधिक और बहाव तेज है, बावजूद इसके रणवीर स्नान करते हुए गहराई में चला गया और बहाव की चपेट में आकर लहरों में ओझल हो गया।
स्थानीय लोगों ने दी पुलिस को सूचना
घटना के तुरंत बाद वहां मौजूद लोगों ने शोर मचाया और आसपास के लोगों व स्थानीय प्रशासन को सूचित किया। कुछ ही देर में एसडीआरएफ (राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल) की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई और युवक की तलाश शुरू की। डाइविंग विशेषज्ञों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया, लेकिन घंटों की कोशिश के बाद भी युवक का कोई सुराग नहीं लग सका।
सावधानी की अनदेखी बना हादसे की वजह
गौरतलब है कि मानसून के समय गंगा में जलप्रवाह तेज हो जाता है और प्रशासन की ओर से कई स्थानों पर स्नान न करने की चेतावनी भी जारी की जाती है। इसके बावजूद कई पर्यटक लापरवाही करते हुए खतरे वाले क्षेत्रों में स्नान करने उतर जाते हैं। गोवा बीच भी ऐसे ही स्थानों में से एक है, जहां पहले भी कई हादसे हो चुके हैं।
परिजनों को दी गई सूचना
एसडीआरएफ अधिकारी के अनुसार, युवक की तलाश लगातार जारी है और नदी के आसपास के इलाकों में सर्च ऑपरेशन तेज किया गया है। पुलिस ने युवक के परिजनों को सूचित कर दिया है और उनके ऋषिकेश पहुंचने की प्रतीक्षा की जा रही है।
जनता से अपील
ऋषिकेश प्रशासन और पुलिस ने पर्यटकों से अपील की है कि वे गंगा नदी में प्रशासन द्वारा निर्धारित सुरक्षित घाटों पर ही स्नान करें। चेतावनी और सुरक्षा संकेतों को नजरअंदाज करना जानलेवा हो सकता है।