
रीवा, मध्य प्रदेश | मध्यप्रदेश के रीवा जिले में गुरुवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां एक ओर एक मां ने नवजात बच्ची को जन्म दिया, वहीं दूसरी ओर उसी मां की गोद से उसका डेढ़ वर्षीय बेटा बाढ़ के पानी में बह गया। इस हृदयविदारक घटना के बाद पूरे इलाके में शोक और आक्रोश का माहौल है। घटना रीवा शहर के अमहिया थाना क्षेत्र अंतर्गत विवेकानंद नगर की है। यहां रहने वाले विजय गुप्ता की पत्नी पूनम गुप्ता ने बुधवार को संजय गांधी मेमोरियल हॉस्पिटल में एक बच्ची को जन्म दिया था। गुरुवार को वह अस्पताल से अपने घर लौटी ही थीं कि तभी इलाके में अचानक पानी भर गया।
दरवाजे तक आई बाढ़, मासूम को बहा ले गई
परिवार में जहां खुशियों का माहौल था, वहीं बगल से गुजर रहे नाले के उफान ने मातम में बदल दिया। बताया जा रहा है कि डेढ़ साल का मासूम रुद्रांश गुप्ता घर के दरवाजे के बाहर पेशाब करने के लिए निकला था, तभी अचानक नाले का जलस्तर बढ़ा और वह पानी की तेज़ धारा में बह गया।
रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
सूचना मिलते ही प्रशासन और SDRF (राज्य आपदा मोचन बल) की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया, लेकिन समाचार लिखे जाने तक बच्चे का कोई सुराग नहीं मिला है।
तहसीलदार हुजूर शिवशंकर शुक्ला ने बताया कि घटनास्थल पर बचाव दल तैनात है और तलाशी अभियान युद्धस्तर पर चलाया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर, पीड़ित परिवार सदमे में है और मां पूनम की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है।
अतिक्रमण बना बाढ़ का कारण
स्थानीय लोगों और प्रशासन के अनुसार, क्षेत्र में हो रहे अतिक्रमण और अव्यवस्थित नालों की वजह से जल निकासी बाधित हो रही है, जिससे मामूली बारिश भी बाढ़ जैसे हालात पैदा कर रही है। प्रशासन ने ऐसे क्षेत्रों की जांच और अतिक्रमण हटाने का आश्वासन दिया है।
कैप्शन के लिए सुझाव:
- खुशी मातम में बदली: नवजात के घर लौटने के अगले दिन बहा भाई
- बाढ़ का कहर: डेढ़ साल का मासूम रुद्रांश पानी में लापता
- अतिक्रमण का खामियाजा: एक परिवार की दोहरी त्रासदी