
रामनगर/नैनीताल। कनाडा में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रही एक युवती का इंस्टाग्राम के जरिये उत्तराखंड के मालधनचौड़ निवासी एक 12वीं पास युवक से प्रेम संबंध बना और यह रिश्ता इतनी तेजी से बढ़ा कि युवती कनाडा से सीधे मालधनचौड़ पहुंच गई। यहां उसने अपने प्रेमी से मंदिर में विवाह कर लिया। मामले ने उस समय तूल पकड़ लिया जब युवती के परिजन हैदराबाद पुलिस के साथ रामनगर पहुंचे और कोतवाली में चार घंटे तक जमकर हंगामा हुआ।
मूल रूप से हैदराबाद (तेलंगाना) की 19 वर्षीय युवती अपने माता-पिता के साथ कनाडा में रहकर इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रही थी। युवती के पिता पेशे से इंजीनियर और मां प्रोफेसर हैं। इंस्टाग्राम के जरिये युवती की जान-पहचान मालधनचौड़ के 23 वर्षीय युवक से हुई। युवक केवल 12वीं पास है और अपने पिता के साथ रुड़की में रहकर सेना भर्ती की तैयारी कर रहा है। उसके पिता सेना में कार्यरत हैं।
इंस्टाग्राम से संपर्क और शादी तक का सफर
इंस्टाग्राम पर बातचीत के दौरान दोनों एक-दूसरे के करीब आ गए और शादी का फैसला कर लिया। कुछ दिन पूर्व युवती अपने माता-पिता के साथ हैदराबाद आई थी। 10 जुलाई को वह घर से बिना बताए निकल गई, जिसके बाद परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। लोकेशन ट्रेस कर पता चला कि वह रुड़की में है, जहां वह युवक से मिली।
रुड़की में कोर्ट मैरिज की योजना थी, लेकिन युवक के आधार कार्ड में पता मालधनचौड़ का होने के चलते शादी संभव नहीं हो सकी। इसके बाद दोनों मालधनचौड़ पहुंचे और सोमवार सुबह मंदिर में विवाह कर लिया।
कोतवाली में हंगामा, पुलिस की मध्यस्थता
बेटी की लोकेशन ट्रेस कर उसके माता-पिता हैदराबाद पुलिस के साथ मालधनचौड़ पहुंचे और स्थानीय पुलिस की मदद से दोनों को रामनगर कोतवाली लाया गया। कोतवाली में युवती को मनाने की कोशिश की गई लेकिन वह अपने फैसले पर अडिग रही। इस दौरान चार घंटे तक कोतवाली में माहौल तनावपूर्ण बना रहा।
रामनगर कोतवाल अरुण कुमार सैनी के अनुसार, दोनों युवक-युवती बालिग हैं और उन्होंने मंदिर में शादी की है। दोनों पक्षों की पुलिस की मौजूदगी में वार्ता कराई गई। फिलहाल युवती के परिजन युवक के परिजनों के साथ मालधनचौड़ चले गए हैं। पुलिस पूरे मामले पर नजर बनाए हुए है।
यह मामला इंटरनेट और सोशल मीडिया के दौर में रिश्तों की नई परिभाषा का उदाहरण बनकर सामने आया है, जहां दो बिल्कुल भिन्न पारिवारिक, शैक्षिक और सामाजिक पृष्ठभूमियों से आने वाले युवक-युवती ने अपनी पसंद से विवाह किया। हालांकि इस फैसले ने पारिवारिक टकराव की स्थिति भी पैदा कर दी, जिससे समाज और व्यवस्था के सामने भी कई सवाल खड़े हो जाते हैं।