
लखीमपुर खीरी। जनपद के सदर कोतवाली क्षेत्र में एक 22 वर्षीय विवाहिता ने रविवार को जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। विवाहिता की पहचान अंजलि, पत्नी संगम, निवासी मोहल्ला कमलापुर के रूप में हुई है। अंजलि मायके से लौटकर ससुराल आई थी और कुछ घंटों बाद ही उसकी तबीयत अचानक बिगड़ने लगी। इलाज के दौरान लखनऊ में उसकी मौत हो गई। घटनास्थल से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिसमें उसने अपनी पीड़ा और अंतिम इच्छा को बेहद भावुक शब्दों में बयां किया है।
📜 सुसाइड नोट में लिखा – “आप मुझे समझ नहीं पाए”
सुसाइड नोट में अंजलि ने अपने पति को संबोधित करते हुए लिखा:
“संगम जी, आप हमेशा कहते थे कि आपकी जिंदगी बर्बाद हो गई। आपकी जिंदगी सुधारने के लिए मैंने यह किया है। मुझे माफ कर देना। अब आप दूसरी शादी कर लेना और खुश रहना। मैं आपसे लड़ाई करती थी, अब नहीं करूंगी। मेरे पैसों से कफन लेना, लेकिन सिंदूर अपने पैसों से लाना। आप मुझे समझ नहीं पाए… बस इतनी शिकायत है।”
अंजलि की यह आखिरी चिट्ठी न सिर्फ गहरे पारिवारिक तनाव की ओर इशारा करती है, बल्कि उसकी भावनात्मक टूटन और पति से अनकहे जुड़ाव को भी उजागर करती है। सुसाइड नोट में उसने किसी पर आरोप नहीं लगाया और साफ लिखा कि किसी के खिलाफ कार्रवाई न की जाए।
🏥 इलाज के दौरान लखनऊ में हुई मौत
अंजलि ने रविवार दोपहर ज़हर खाया। तबीयत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से हालत गंभीर देखते हुए लखनऊ रेफर किया गया। लेकिन रात करीब तीन बजे उसकी मौत हो गई।
👨👩👧👦 मायके पक्ष ने लगाया गंभीर आरोप
जहां सुसाइड नोट में अंजलि ने किसी को दोषी नहीं ठहराया, वहीं मायका पक्ष ने आरोप लगाया है कि ससुराल पक्ष ने उसे जबरन जहर दिया। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
🕵️♂️ पुलिस कर रही जांच
सदर कोतवाली प्रभारी के अनुसार, मामले की जांच की जा रही है। सुसाइड नोट, परिजनों के बयान और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।