कीर्तिनगर (उत्तराखंड) : हेमकुंड साहिब के दर्शन कर लौट रहे दो बाइक सवार की एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार लछमोली गाँव में हुई इस दुर्घटना में दोनो मृतक पंजाब निवासी थे जो कि हेमकुंड साहिब की यात्रा पर से अपने घर लौट रहे थे ।
टिहरी प्रशासन के अनुसार, शाम 5 बजे उन्हें सूचना मिली कि एनएच-7 पर कीर्तिनगर थाना क्षेत्रांतर्गत लछमोली में एक टेंपो ट्रेवलर ने बाइक को टक्कर मार दी है। इस दुर्घटना में बाइक सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान पंजाब निवासी मनप्रीत और गुरदीप के रूप में हुई है। दोनों हेमकुंड साहिब की यात्रा करके बाइक से पंजाब अपने घर लौट रहे थे।
पुलिस ने अग्रिम कार्यवाही कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक बदरीनाथ हाईवे पर ट्रक संख्या UK 14 CA 0219 ने बाइक संख्या PB 23 AA 9869 को जोरदार टक्कर मार दी। पुलिस ने ट्रक चालक रामकिशोर निवासी बिद्याणी, यमकेश्वर (पौड़ी गढ़वाल) को गिरफ्तार किया है और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
मृतकों के नाम
मनप्रीत सिंह पुत्र लखवीर सिंह (उम्र 28 वर्ष), निवासी- चरवकला, राजपुरा, पटियाला, पंजाब
गुरदीप सिंह पुत्र विन्दर सिंह (उम्र 22 वर्ष), निवासी- पोला, पटियाला, पंजाब