
बरेली| बरेली के बहुचर्चित जोगी नवादा गोलीकांड में शामिल सात आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है। ये सभी आरोपी पहले ही जेल भेजे जा चुके हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने अब संगठित अपराध के तहत भी कार्रवाई तेज कर दी है।
🔴 क्या है मामला?
8 दिसंबर 2024 को बारादरी थाना क्षेत्र की जोगी नवादा चावल मंडी में महिला वकील रीना सिंह के पति लखन राठौर पर जानलेवा हमला किया गया था। आरोपियों ने लखन पर फायरिंग की और जब उनके भाई बचाव में आए तो उन पर भी हमला कर दिया गया। इस घटना में लखन राठौर और उनके भाई गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
घटना के बाद रीना सिंह ने 12 आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसमें कुछ नाम राजनीतिक रसूख रखने वाले लोगों से जुड़े हैं। इनमें स्थानीय भाजपा नेता का भतीजा और उत्तराखंड की एक मंत्री के रिश्तेदार भी शामिल हैं।
🧾 गैंगस्टर एक्ट के तहत नामजद आरोपी:
- संतोष साहू
- टिंकू राठौर
- लालू पटेल
- रजत
- आकाश
- अभिषेक
- शिवम
इन सातों के खिलाफ बारादरी थाना प्रभारी धनंजय पांडे ने गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत रिपोर्ट दर्ज की है। इनमें से कुछ अभी जेल में बंद हैं, जबकि कुछ आरोपी अब भी फरार हैं।
🚨 राजनीतिक कनेक्शन और पुलिस की सख्ती
इन आरोपियों में से कई का संबंध भाजपा से जुड़े नेताओं और उत्तराखंड की एक मंत्री के परिवार से बताया जा रहा है। बावजूद इसके पुलिस ने इन पर कठोर धाराओं में कार्रवाई की है, जिससे यह संकेत मिलता है कि प्रशासन इस मामले में किसी भी तरह की सियासी दबाव को नजरअंदाज कर अपराधियों पर शिकंजा कसना चाहता है।
📌 क्या है गैंगस्टर एक्ट?
गैंगस्टर एक्ट का प्रयोग उन व्यक्तियों या गिरोहों पर किया जाता है जो लगातार संगठित रूप से अपराध करते हैं और समाज व कानून-व्यवस्था के लिए खतरा बन जाते हैं। इस एक्ट के तहत आरोपियों की चल-अचल संपत्तियों को जब्त करने की भी कार्रवाई की जा सकती है।