
उत्तर प्रदेश के एटा जनपद के सकरौली थाना क्षेत्र में प्रेम संबंधों का एक दर्दनाक अंत सामने आया है। तीन साल से प्रेम संबंध में रहे रोहित ने अपनी प्रेमिका काजल की बेरुखी से आहत होकर उसकी निर्मम हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था, लेकिन पुलिस की त्वरित कार्रवाई में उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
गले पर किए कई वार, कमरे में मिला शव
4 जून की सुबह बारा समसपुर गांव में युवती काजल का शव उसके बेड के पास खून से लथपथ हालत में मिला। उसके गले पर धारदार हथियार से कई वार किए गए थे। सूचना पर पहुंची पुलिस, फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वाड ने मौके का निरीक्षण किया और सबूत जुटाए। प्रारंभिक जांच में हत्या की पुष्टि होते ही सर्विलांस व स्वाट टीम को जांच में लगाया गया।
फोन बिजी मिला, 2 किलोमीटर पैदल चलकर पहुंचा प्रेमी
पुलिस पूछताछ में आरोपी रोहित उर्फ अर्जुन कुमार ने बताया कि वह पिछले तीन वर्षों से काजल से प्रेम करता था। लेकिन हाल ही में उसकी सगाई तय हो जाने के बाद काजल ने बातचीत बंद कर दी थी। 4 जून की रात 10 बजे तक दोनों के बीच बातचीत हुई, लेकिन इसके बाद काजल का फोन लगातार व्यस्त आता रहा। गुस्से में रोहित रात में करीब 2 किलोमीटर पैदल चलकर काजल के घर जा पहुंचा।
बातचीत करने गया था, लेकिन अनदेखी से बौखलाया
आरोपी के अनुसार, वह चुपचाप काजल के कमरे में घुस गया और बात करने की कोशिश की। लेकिन काजल ने उसे अनदेखा कर अपने मंगेतर से फोन पर बात शुरू कर दी और रोहित को धक्का देकर दूर किया। इसी बात से आहत होकर रोहित ने पास में पड़ी कैंची उठाई, काजल का मुंह दबाया और गले पर कई बार वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया।
पहले पांच बार रोकी थी शादी, इस बार दी थी इजाजत
पूछताछ में रोहित ने खुलासा किया कि काजल के परिजनों ने बीते तीन वर्षों में पांच बार उसका रिश्ता तय किया था, लेकिन हर बार रोहित के कहने पर काजल ने शादी से इनकार कर दिया था। एक बार तो सगाई तक हो चुकी थी, लेकिन अंतिम समय में काजल ने उसे तोड़ दिया। इस बार जब सगाई तय हुई, तो रोहित ने विरोध नहीं किया। उसका कहना था कि वह केवल बात करना चाहता था, लेकिन काजल के व्यवहार ने उसे हिंसक बना दिया।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई, आरोपी गिरफ्तार
हत्या के बाद पुलिस ने सकरौली, जलेसर और अवागढ़ थाना क्षेत्रों की टीमें गठित कीं और सर्विलांस व डॉग स्क्वाड की मदद से जांच शुरू की। रविवार तड़के करीब 3 बजे रोहित को उसके गांव तखावन के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। अब पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है और हत्या से जुड़े अन्य पहलुओं की भी पड़ताल कर रही है।
यह मामला न केवल एक प्रेम संबंध की दुखद परिणति है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि अस्वीकृति और असंतुलित मानसिक अवस्था कैसे भयावह परिणामों को जन्म दे सकती है।