
पंजाब के बरनाला जिले के गांव ठीकरीवाला निवासी एक 31 वर्षीय युवक की कनाडा में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। मृतक की पहचान बेअंत सिंह उर्फ जगतार पुत्र बचित्तर सिंह के रूप में हुई है। वह करीब दो महीने पहले ही बेहतर जीवन और रोजगार की तलाश में कनाडा गया था। इस दुखद घटना की सूचना मिलते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई और परिवार गहरे सदमे में है। बेअंत सिंह अप्रैल 2025 में कनाडा के सरे शहर गया था। वहीं, 2 जुलाई को उसे अचानक दिल का दौरा पड़ा और उसकी मौत हो गई। कनाडा में रह रहे परिजनों ने भारत में उसके परिवार को फोन पर इस हादसे की सूचना दी।
परिजनों के अनुसार, बेअंत सिंह पांच बहनों का इकलौता भाई था और अपनी विधवा मां मलकीत कौर का एकमात्र सहारा भी। आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण परिवार ने कर्ज लेकर उसे विदेश भेजा था, ताकि वह अपना भविष्य सुधार सके और परिवार की मदद कर सके। इससे पहले वह लगभग पांच साल तक सिंगापुर में भी काम कर चुका था, जहां से लौटने के बाद उसने कनाडा जाने की योजना बनाई थी।
मृतक के चाचा हरभगवान सिंह ने बताया कि बेअंत की मौत ने पूरे परिवार को तोड़ दिया है। उसकी मां और बहनें बेसुध हैं। गांव में हर कोई शोक संतप्त है, क्योंकि बेअंत न सिर्फ अपने परिवार का सहारा था, बल्कि गांव के युवाओं के लिए भी एक प्रेरणा माना जाता था। परिवार अब उसके पार्थिव शरीर को भारत लाने के लिए प्रयास कर रहा है, जिसके लिए सरकार और संबंधित संस्थाओं से सहायता की अपील की गई है।
यह घटना उन हजारों भारतीय युवाओं की सच्चाई को उजागर करती है, जो रोज़गार की तलाश में विदेश जाते हैं, लेकिन कई बार उन्हें वहां ऐसी त्रासदी का सामना करना पड़ता है, जिसकी कोई भरपाई नहीं होती।