
उत्तरकाशी जिले में शनिवार देर शाम एक दुखद हादसे में दो बकरी पालक जालंधरी नदी में बह गए। यह घटना तहसील भटवाड़ी के हर्षिल क्षेत्र से लगभग 15 किलोमीटर दूर क्यारकोटि के पास घटित हुई। दोनों व्यक्ति नदी पार करते समय बहाव में बह गए, जिसके बाद स्थानीय प्रशासन को सूचना दी गई।
घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन हरकत में आया और रेस्क्यू अभियान के लिए एसडीआरएफ, पुलिस, वन विभाग, राजस्व विभाग तथा स्थानीय ग्रामीणों की टीम घटनास्थल के लिए रवाना की गई। रेस्क्यू टीम में एसडीआरएफ के छह सदस्य, वन विभाग के चार, पुलिस के चार, राजस्व विभाग के दो कर्मचारी और स्थानीय ग्रामीण शामिल हैं। टीम पैदल मार्ग से दुर्गम इलाके की ओर बढ़ रही है।
फिलहाल हादसे के शिकार दोनों व्यक्तियों की पहचान व स्थिति की पुष्टि नहीं हो सकी है। नदी का तेज बहाव और दुर्गम भूगोल रेस्क्यू कार्य में चुनौती पैदा कर रहा है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि खराब मौसम और नदी-नालों के उफान को देखते हुए सावधानी बरतें।
यह घटना उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में लगातार बढ़ते जोखिमों की एक और कड़ी है, जहां ग्रामीणों को जीवन यापन के लिए कठिन और खतरनाक रास्तों से गुजरना पड़ता है। प्रशासन की ओर से रेस्क्यू अभियान जारी है और लापता बकरी पालकों की तलाश की जा रही है।