छतरपुर ( मध्य प्रदेश) बागेश्वार धाम में 3 जुलाई को टेंट गिरने से एक बड़ा हादसा हो गया था. हादसे में एक श्रद्धालु की मौत हो गई थी. इस हादसे पर बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने दुख व्यक्त किया है साथ ही यह घोषणा भी की है कि 3 जुलाई को बागेश्वर धाम में जो भी चढ़ोत्तरी आई है वह मृतक के परिवार को दी जाएगी. पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का 4 जुलाई को जन्मदिन था जिसके दौरान एक दिन पहले से ही भक्तों की भारी भीड़ गढ़ा में इकट्ठा हो गई थी.
पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री 3 जुलाई को टेंट गिरने से जो दुखद घटना हुई है उससे व्यथित हैं. उन्होंने कहा है कि, ‘आज के जन्मदिन पर बहुत ज्यादा उल्लास तो नहीं है. गुरुवार को जो प्राकृतिक घटना हुई, उन्होंने कहा कि और तो कुछ वह मृतक के परिवार को नहीं दे सकते इसलिए उन्होंने यह विचार किया है कि 3 जुलाई को धाम में जो भी चढ़ोत्तरी हुई है, उसे मृतक के परिवार को सहायता स्वरूप दे दी जायगी।
ज्ञात हो कि
बागेश्वर धाम में गुरुवार (3 जुलाई) को कई भक्तगण इकट्ठा हुए थे. इसी दौरान अचानक आंधी और तेज बारिश शुरू हो गई. तेज बारिश के दौरान मंदिर के पास लगे टेंट के नीचे भक्त खड़े हो गए. जहां पर भक्त खड़े थे उस टेंट में ऊपर पानी जमा होने लगा. देखते ही देखते पानी ज्यादा जमा हो गया और टेंट टूट कर नीचे गिर पड़ा. नीचे गिरने के दौरान टेंट के नीचे करीब 20-25 लोग दब गए थे. इन्ही में अयोध्या निवासी श्यामा लाल कौशल भी थे.
टेंट के गिरने के दौरान उन्हें लोहे के एंगल से गंभीर चोट लग गई थी. जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल भी पहुंचाया गया लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका. श्यामलाल अयोध्या से अपने परिवार के साथ बागेश्वर धाम पहुंचे थे।