
कानपुर। मैं अपने टूटने के बिंदु पर पहुंच गया हूं। ब्रह्मांड जीत गया है। मैं आत्मसमर्पण करता हूं। तो यह रही मौत। इतनी भी बुरी नहीं है, मुझे कोई पछतावा नहीं है। आखिरी बार ये व्हाट्सएप स्टेटस लगाकर ज्योतिषी स्वेदश के एमबीए की पढ़ाई करने वाले बेटे प्रशांत शुक्ला उर्फ प्रिंस (25) ने आत्महत्या कर ली। मरने के लिए उसने रविवार रात अपने कमरे में कोयला जलाकर रखा।
सोमवार सुबह जब वह काफी देर तक बाहर नहीं निकला, तो किराएदार उसके कमरे में पहुंचे। वहां वह मृत मिला। परिजनों को पता चला तो घर में चीख पुकार मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने घटना की गहनता से जांच पड़ताल की। इसके बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। प्रथम दृष्टया पुलिस ने दम घुटने से मौत की आशंका जताई है। वहीं, परिजनों ने और कुछ भी बताने से साफ मना कर दिया। मूलरूप से सीतापुर निवासी ज्योतिषी स्वदेश शुक्ला पत्नी सीमा व छोटे बेटे दिव्यांश के साथ विनायकपुर में रहते हैं।
उनका बड़ा बेटा प्रशांत शुक्ला उर्फ प्रिंस (25) अग्निहोत्रीनगर स्थित दूसरे मकान में किराएदरों के साथ रहता था। प्रशांत छत्रपति साहू जी महाराज यूनिवर्सिटी से एमबीए कर रहा था। परिजनों ने बताया कि रविवार देर रात करीब 2:21 बजे प्रशांत ने पहला स्टेटस लगाया। इसमें कुछ-कुछ सेकेंड के पांच वीडियो लगाए। इसके बाद 2:29 मिनट पर स्टेटस लगाया कि मैं अपने टूटने के बिंदु पर पहुंच गया हूं। ब्रह्मांड जीत गया है। यह जिंदगी कमाल की रही। मौत सजा थोड़ी है, ये जिंदगी सजा है…द एंड। फिर मैं आत्मसमर्पण करता हूं की इमेज लगाई।
देर रात जग रहे दोस्त ने प्रशांत का स्टेटस देखकर कॉल किया, लेकिन उसका कॉल रिसीव नहीं हुआ। अगले दिन सुबह उसका शव कमरे में पड़ा मिला। कल्याणपुर एसीपी अभिषेक कुमार पांडेय ने बताया कि घटना किस परिस्थितियों में हुई, इसकी जांच की जा रही है। फिलहाल पोस्टमाॅर्टम रिपोर्ट में प्रथम दृष्टया दम घुटने से मौत होना लग रहा है। विसरा सुरक्षित किया गया है। किराएदारों ने बताया कि रविवार देर रात प्रशांत एक बर्तन में कोयला जलाने के बाद अपने कमरे में ले गया। उस दौरान उसने किराएदारों से डिस्टर्ब न करने की बात कही। इसके बाद दरवाजा बंद कर लिया। अगले दिन दरवाजा न खुलने पर प्रशांत के परिजनों को सूचना दी।