बनबसा। बनबसा में पुलिस ने मंगलवार की रात एक तस्कर को साढ़े तीन ग्राम से अधिक स्मैक के साथ पकड़ा। इस वर्ष बनबसा पुलिस ने अब तक तीन तस्करों को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह जगवाण के नेतृत्व में एसआई दिलबर सिंह भंडारी, एचसी राकेश उप्रेती और शैलेंद्र सिंह, कांस्टेबल विजय शंकर बीती रात्रि गश्त पर थे।
इसी बीच स्ट्रांग फार्म के समीप एनएच के यात्री शेड पर एक युवक से पुलिस ने पूछताछ की। तलाशी में चंदनी निवासी पवन कुमार उर्फ पप्पू के पास 3.68 ग्राम स्मैक बरामद हुई। थानाध्यक्ष ने बताया कि पूछताछ में उसने नानकमत्ता से स्मैक खरीदने की बात कही।
बताया कि वह नशा करने वालों को ऊंचे दामों में स्मैक बेचता है और वह भी स्मैक पीने का आदी है। पुलिस ने उस पर एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21 में मुकदमा दर्ज किया है। उसके आपराधिक इतिहास को भी खंगाला जा रहा है। पिछले वर्ष बनबसा में एनडीपीएस के 27 मामलों में 39 आरोपियाें पर कार्रवाई की गई थी। इस वर्ष अब तक तीन मामलों में पुलिस ने 20.75 ग्राम स्मैक पकड़ी है।