देहरादून ( उत्तराखंड ): KARNPUR WARD-15 मे पार्षद पद के उम्मीदवार के पक्ष में रोड शो के दौरान भारी भीड़ देखी गई।
आज मुख्य रूप से कॉंग्रेस समर्पित नगर निगम मेयर पद के सशक्त प्रत्याशी वीरेंद्र पोखरियाल ( उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी ) ने KARNPUR मे अपने समर्थकों के साथ पार्षद प्रत्याशी हरि प्रकाश शर्मा के पक्ष में एक रोड शो किया जिसमें सेंकड़ों स्त्री – पुरूष खासतौर पर बुजुर्गों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया जो कि पुराने कांग्रेसी है। चाहे सत्ता किसी भी राजनीतिक दल की हो वह कॉंग्रेस का दामन नहीं छोड़ सकते।
WARD 15 से पार्षद पद के उम्मीदवार हरि प्रकाश शर्मा ( उत्तराखंड राज्यआंदोलनकारी ) के हक में भारी संख्या में लोग जुटे और उनके समर्थन में एक जुलूस के रूप नगर निगम के युवा मेयर प्रत्याशी वीरेंद्र पोखरियाल और हरि प्रकाश शर्मा के पक्ष में नारे बाजी करते चल रहे थे।
क्षेत्र वासियों का नारा था ” हमारा नेता कैसा हो -हरिप्रकाश जेसा हो।” आकाश गुंजायमान हो उठा था।