खटीमा। खटीमा के मेलाघाट मार्ग पर शनिवार सुबह पति के साथ बाइक पर बैठकर स्कूल जा रही एक शिक्षिका की सड़क हादसे में मौत हो गई, जबकि पति घायल हो गए। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। त्रिदेव कॉलोनी पकड़िया निवासी विद्या चौधरी (60) राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय खटीमा में सहायक अध्यापिका थीं। पति चमनलाल चौधरी शनिवार सुबह अपनी बाइक से पत्नी को स्कूल छोड़ने जा रहे थे, तभी मेलाघाट मार्ग पर राजीव नगर के पास पीछे से तेज रफ्तार से आ रही कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।
कार की टक्कर से शिक्षिका विद्या चौधरी बाइक से दूर जा छटकी और गंभीर रूप से घायल हो गई। दुर्घटना में पति भी घायल हो गए। तभी मौके पर मौजूद समाजसेवी आशीष कुमार और वरुण कुमार ने उन्हें खटीमा उप जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डाॅक्टर ने शिक्षिका को मृत घोषित कर दिया। शिक्षिका की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। शिक्षिका की एक बेटी का विवाह हो चुका है। जबकि एक बेटी बैंगलोर और बेटा विदेश में पढ़ाई करता है। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
इधर, पुलिस ने कार का नंबर ट्रेस कर कार चालक की पहचान कर ली है। झनकईया थाना अध्यक्ष देवेंद्र ने बताया कि कार चालक की पहचान कर ली गई है। चालक को भी चोटें आई हैं और खटीमा उप जिला अस्तपाल में भर्ती कराया गया है। थानाध्यक्ष देवेंद्र ने बताया कि प्रथम दृष्टया पता चला है कि कार चालक को मिरगी के दौरे पड़ते थे। अभी परिजनों की ओर से तहरीर नहीं मिली है।