देहरादून ( उत्तराखंड ) आज हरि प्रकाश शर्मा जो कि WARD- 15 ( KARNPUR ) से पार्षद प्रत्याशी है काफी संतुष्ट दिखाई दिएएक तो रोड शो में अपार जनसमूह की उपस्थिति दूसरा आज उनका जनसंपर्क अभियान सफल रहा।
उन्होंने बताया कि उनके सहयोगियों व समर्थकों ने D A V Colege रोड, बंगाली मोहल्ला समेत WARD -15 के क्षेत्र में घर-घर जाकर जनसंपर्क किया। यहां के लोगों ने मुझे अपनापन दिखाते हुए जीत जाने का आशीर्वाद दिया। कहीं कहीं तो फूल- मालाएँ पहनाकर स्वागत भी किया गया।
रवि प्रकाश ने जनसंपर्क अभियान और जनता के आशीष का स्वागत करते हुए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में भी इसी तरह से जनसंपर्क जारी रख अपार जनसमर्थन प्राप्त करता रहूँगा।