ऊधम सिंह नगर। रुद्रपुर में एक युवक अपने कमरे में फंदे पर लटका मिला। परिजनों ने दरवाजा तोड़कर युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
वार्ड नंबर 13 संजयनगर खेड़ा में शंकर मंडल (26) अपने परिवार के साथ रहता था। बुधवार की रात परिजन घर पर नहीं थे। इस दौरान शंकर ने कमरे के दरवाजे को अंदर से बंद कर दिया। काफी देर तक दरवाजा नहीं खुलने पर शंकर की चाची ने उसके छोटे भाई सहदेव को सूचना दी। इस पर सहदेव घर पहुंचा और दरवाजा खटखटाने लगा, लेकिन दरवाजा नहीं खुला।
अनहोनी की आशंका पर उसने दरवाजा तोड़ा तो कमरे में शंकर टिन शेड के पाइप पर धोती के फंदे पर लटका था। सहदेव ने भाई को फंदे से उतारा और इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गया। यहां पर डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर ट्रांजिट कैंप पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर मामले की जानकारी ली और शव के पंचनामे की कार्यवाही की। बताया जा रहा है कि मृतक की अपनी मां से कहासुनी भी हुई थी।
वह मानसिक रूप से कमजोर भी था। वह पहले भी दो बार आत्महत्या की कोशिश कर चुका है। एसएचओ मोहन चंद्र पांडेय ने बताया कि मौके पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला लग रहा है।