सुल्तानपुर। पुलिस अधीक्षक कार्यालय के समक्ष शनिवार को एक युवती बीच सड़क पर धरने पर बैठ गई। युवती ने आरोप लगाया कि वह एक युवक के साथ लिव इन रिलेशनशिप में थी। युवक ने उसे धोखा दिया। उसके घरवालों ने उसे मारा-पीटा। धम्मौर पुलिस पर युवती ने फर्जी चालान करने का आरोप लगाया। कहा कि उसे जेल में पिटवाया गया, काम कराया गया। पीड़िता को महिला थाने पर भिजवाकर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गाजीपुर के सैदपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली एक युवती ने शनिवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय के समक्ष सड़क पर धरना शुरू कर दिया। उसने बताया कि उसकी एक फौजी से शादी हुई थी बाद में उसने केस कर दिया। मामला कोर्ट में विचाराधीन है और उसे भरण पोषण मिल रहा है। युवती ने इंस्टाग्राम पर धम्मौर थाना क्षेत्र के एक गांव के युवक से संपर्क किया।
आरोप है कि युवक महिला को लेकर हरियाणा के फरीदाबाद में लिव-इन-रिलेशनशिप में रहने लगा था। बाद में युवक उसको छोड़कर गांव आ गया तब युवती वहां से सामान लेकर धम्मौर युवक के घर पहुंच गई। युवती का आरोप है कि युवक के परिजनों ने उसे जेल भेजा।
जेलर ने उसकी बेल कराई। प्रदर्शन की जानकारी मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस उसे महिला थाने पर ले गई। अपर पुलिस अधीक्षक अरुण चंद्र ने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है।