देहरादून: उधार लिए 10 लाख रुपये लौटाने से इन्कार करने पर दंपती समेत बेटे के विरुद्ध वसंत विहार थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। शिकायतकर्ता अनिल कुमार कक्कड़ निवासी चंद्रनगर ने बताया कि नर बहादुर थापा उनकी पत्नी सीता थापा और बेटा वरुण थापा निवासी बड़ोवाला, आर्केडिया ग्रांट से उनकी जान-पहचान थी।
इसका फायदा उठाते हुए तीनों ने कहा कि उनकी रजिस्ट्री बैंक में बंधक है। रजिस्ट्री छुड़वाने के लिए उनसे 10 लाख रुपये मांगे। कहा कि रजिस्ट्री मिलते ही वह जमीन बेचकर धनराशि वापस कर देंगे। इसके बाद आरोपितों से बार-बार धनराशि वापस करने की गुहार लगाई, लेकिन वह टाल-मटोल करते रहे।
कुछ समय बाद आरोपितों ने फोन उठाना बंद कर दिया और उनका नंबर ब्लाक कर दिया। बाद में पता चला कि जो रजिस्ट्री उन्होंने बैंक में बंधक रखी है उस पर बैंक का 45 लाख रुपये का लोन बकाया है।