जयपुर। राजधानी में हुए ब्लास्ट की बरसी पर पिंक सिटी के आधा दर्जन से भी ज्यादा स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दिए जाने के बाद आनन-फानन में सारे स्कूलों को खाली कर लिया गया है। पुलिस धमकी भरे ईमेल करने वाले व्यक्ति की आईडी की जानकारी एकत्र कर रही है।
सोमवार को राजस्थान की राजधानी जयपुर के 6 से भी ज्यादा स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। सवेरे के समय अज्ञात व्यक्ति द्वारा इन स्कूलों के प्रिंसिपल को भेजें गए ईमेल के जरिए स्कूल की बिल्डिंग में बम होने की सूचना दी गई है।
स्कूल प्रबंधन की ओर से दी गई जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीमों ने आनन-फानन में सभी स्कूलों को खाली कर दिया है। जानकारी मिलने के बाद पुलिस टीम और बम निरोधक दस्ते मौके पर पहुंच चुके हैं और सभी स्कूलों से वहां पढ़ने के लिए पहुंचे स्टूडेंट को सुरक्षा के दृष्टिगत बाहर निकाल दिया गया है।
पुलिस अब धमकी भरे ईमेल करने वाले व्यक्ति की ईमेल आईडी की जानकारी इकट्ठा कर रही है। उल्लेखनीय तथ्य यह है कि एक दिन पहले ही यानी रविवार को पिंक सिटी जयपुर समेत देश भर के दर्जन भर एयरपोर्ट को बम से उड़ने की धमकी मिली थी।