दमोह। दमोह के जटाशंकर के समीप सर्किट हाउस पर शाम के समय कई मनचले युवा बाइक और कार के साथ स्टंट बाजी करते हैं। जिससे यहां घूमने आने वाले लोगों को परेशानी होती है। शनिवार शाम एसपी के निर्देश पर जब यहां कोतवाली पुलिस अचानक पहुंची तो हड़कंप के हालात बन गए। पुलिस के द्वारा यहां चालानी कार्रवाई की गई।
बता दें सर्किट हाउस पर सुबह और शाम सैकड़ों की संख्या में लोग यहां घूमने आते हैं। सुबह के समय सबसे ज्यादा अधिकारी वर्ग के लोग रहते हैं और शाम के समय शहर के प्रबुद्धजन और महिलाओं के साथ युवतियां भी टहलने के लिए आती हैं। इस दौरान कई युवा यहां बाइक और कार लेकर पहुंचते हैं और मनचलों की तरह हरकत करते हुए स्टंट बाजी करते हैं। साथ ही कार के म्यूजिक सिस्टम को तेज कर गाना बजाते हैं।
कई दिनों से इस प्रकार की हरकतों की शिकायतें एसपी श्रुत कीर्ति सोमवंशी के पास भी पहुंच रही थी। शनिवार शाम एसपी के निर्देशन में कोतवाली पुलिस यहां अचानक आ गई और सर्किट हाउस के सबसे नीचे बेरिकेट लगाकर वाहन चालक युवाओं को रोकना शुरू किया। जैसे ही मनचलों ने पुलिस को देखा तो यहां वहां भागने लगे। पुलिस ने कई युवकों को पकड़कर उन पर 2300 रुपए की चालानी कार्रवाई की गई तो वहीं कुछ युवकों ने भागना ही उचित समझा। पुलिस ने हिदायत दी की यहां पैदल घूमने आएं, कोई स्टंट बाजी न करें। इस दौरान एसआई प्रदीप चौधरी, प्रधान आरक्षक राजेश, पंकज कुमार, आयुष के साथ बड़ी संख्या में पुलिस के जवान मौजूद रहे।