देहरादून। गढ़वाल लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याश अनिल बलूनी का कहना है कि सच्चाई में चुनाव में हमारा मुकाबला स्वयं के लक्ष्य से है। हम जनहित में एक लक्ष्य पूरा करते हैं और फिर और बड़ा लक्ष्य तय करते हैं। अपनी जीत को लेकर आश्वस्त बलूनी का कहना है कि गढ़वाल क्षेत्र की जनता ने 10 वर्षों में विकास को बेहद निकट से देखा है। वह नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने जा रही है। बलूनी से बातचीत में कई और सवालों के जवाब दिए। पेश है बातचीत के कुछ प्रमुख अंश:-
सवाल : चुनाव को लेकर आप कितने आश्वस्त हैं?
जवाब : मैं सौ प्रतिशत आश्वस्त हूं कि जनता मोदीजी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने जा रही है।
सवाल : गढ़वाल क्षेत्र की जनता भाजपा के पक्ष में मतदान क्यों करे?
जवाब : गढ़वाल क्षेत्र ने इन 10 वर्षों में विकास को निकट से देखा है। ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन, केदारनाथ धाम का पुनर्निर्माण बदरीनाथ धाम का मास्टर प्लान, प्रत्येक नागरिक को स्पर्श करने वाली नीतियां, गरीब कल्याण योजनाएं और डबल इंजन सरकार का जन विश्वास हमें मतदान योग्य बनाता है।
सवाल : अभी तक के प्रचार में आपके सामने कांग्रेस ही मुख्य मुकाबले में नजर आ रही है। आप क्या मानते हैं?
जवाब : जिनके पास न नीति है, न नीयत है और न ही नेता हैं, केवल अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहे हैं। हम जनहित का एक लक्ष्य तय करते हैं और उसे पूर्ण करते हैं। फिर और बड़ा लक्ष्य तय करते हैं। हमारा मुकाबला स्वयं के लक्ष्य से है।
सवाल : आपने राज्यसभा सांसद के तौर पर जो विकास कार्य कराए, क्या आपको लगता है कि चुनाव में आपको इसका लाभ मिलेगा?
जवाब : मैं भारतीय जनता पार्टी का एक छोटा सा कार्यकर्ता हूं। मुझे मेरी पार्टी ने राज्यसभा सदस्य के रूप में एक अवसर दिया, मैंने अपनी क्षमता से जनहित के पूर्ण प्रयास किए।
सवाल : कांग्रेस अग्निवीर, भर्ती घोटाला और अंकिता हत्याकांड के मुद्दे को लेकर जनता के बीच जा रही है। क्या ये मुद्दे चुनाव में फर्क डालेंगे?
जवाब : भाजपा जनहित के सभी विषयों को लेकर संवेदनशील रही है। कोई एक ऐसा विषय नहीं है, जिसकी हमने अनदेखी की हो। और सरकार जनता चुनती है, जनता के लिए चुनती है। अगर किसी जनहित के निर्णय में कोई सुझाव आता है, तो उसमें पुनर्विचार की भी गुंजाइश रहती है। हमारी केंद्र की सरकार हो या राज्य की सरकार, कानून व्यवस्था तोड़ने वाले के साथ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई गई है।
सवाल : आपके समर्थन में अमित शाह, राजनाथ सिंह, योगी आदित्यनाथ, वीके सिंह, स्मृति ईरानी सरीखे दिग्गज प्रचार कर चुके हैं। चुनाव में भाजपा के लिए स्टार प्रचारकों का प्रचार कितना प्रभावी रहेगा?
जवाब : मेरा सौभाग्य है कि मेरी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने आकर यहां जनसभाएं की। मुझे आशीर्वाद दिया। मैं उनके साथ एक कार्यकर्ता की तरह प्रत्यक्ष रूप से 10 वर्षों से काम कर रहा हूं। और हमारे स्टार प्रचारक निसंदेह स्टार प्रचारक हैं। जनता जिन्हें देखना चाहती है, सुनना चाहती है।