बरेली। दिल्ली में मिली युवती के साथ प्यार का नशा ऐसा चढ़ा कि शादी के 23 साल बाद छह बच्चों के पिता ने दूसरी शादी कर ली। पहली पत्नी ने विरोध किया तो उसे तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया। बिथरी चैनपुर पुलिस ने तीन तलाक पीड़िता की तहरीर पर पति समेत पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
मनपुरिया दलेल गांव निवासी परवीन ने बिथरी चैनपुर थाने में रिपोर्ट कराई है कि उसकी शादी 2001 में गांव के ही इरशाद से हुई थी। उनके छह बच्चे है। बुरी संगत में पड़े पति ने शराब पीनी शुरू कर दी। वह रोज रात को शराब पीकर घर आता और मारपीट करता था। जेठ शमशाद, जेठानी अमन निशा, दामाद मुख्तयार व भांजी शमशीरन घर से निकालकर इरशाद की दूसरी शादी कराने की बात करती थीं। इस बीच पति इरशाद ने दिल्ली में दूसरी शादी कर ली।
वह 30 मार्च को दूसरी पत्नी को लेकर गांव आ गया। परवीन ने विरोध किया तो घर से निकालने की धमकी दी। विरोध करने पर इरशाद और उसके घरवालों ने परवीन को पीटा। शोर सुनकर आसपास के लोग आ गए। उन्होंने बीच बचाव कराया। पति ने उनके सामने ही परवीन को तीन तलाक देकर परवीन को घर से निकाल दिया। चेतावनी दी कि दोबारा घर में आई तो उसे जान से मार देगा। बिथरी थाना प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।