शहडोल। लोकसभा चुनाव को लेकर जिले व प्रदेश की सीमाओं पर 24 घंटे एसएसटी टीम तैनात की गई है। जहां आने-जाने वाले हर वाहनों की जांच कर वाहनों को आने-जाने दिया जा रहा है। बुधवार शाम मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ की सीमा पर स्थित बड़ी कोलमी में नाकेबंदी में पिकअप चालक के कब्जे से एसएसटी टीम के द्वारा दो लाख पचास हजार नौ सौ रुपये जब्त किए गए हैं।
कार्यपालिक मजिस्ट्रेट रघुवंश प्रसाद तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया है कि बड़ी कोलमी में मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ की सीमा पर चेक पोस्ट लगाया गया है। जहां आने व जाने वाले वाहनों की जांच की जा रही है। पिकअप उत्तर प्रदेश से छत्तीसगढ़ की ओर जा रहा था, जिसे चेक पोस्ट पर रोक कर वाहन की तलाशी ली गई।
चालक के कब्जे से दो लाख पचास हजार नौ सौ रुपये जब्त किए गए। पिकअप चालक से टीम के द्वारा नकद रुपये से जुड़े कागजात की मांग की गई। लेकिन पिकअप चालक ने कोई भी वैद्य दस्तावेज टीम के सामने पेश नहीं किया। नकद रुपये को जब्त कर वैधानिक कार्रवाई की गई है। इस कार्यवाही में प्रभारी आरक्षक नितिन शुक्ला, पटवारी हरीश पवेल, वनरक्षक ब्रिजेन्द्र सिंह की भूमिका महत्वपूर्ण रही।