शाहजहांपुर। एसपी दफ्तर पहुंचकर खुद को आग लगाकर गंभीर संकट में डालने वाले ताहिर ने इलाज के दौरान 11 दिन तक लगातार जिंदगी पाने के लिए संघर्ष करते हुए मौत के आगे हार मान ली है। इलाज के दौरान ताहिर की शुक्रवार की देर रात राजधानी लखनऊ में मौत हो गई है। पुलिस ने ताहिर को आग लगाने के लिए उकसाने के मामले में अभी तक तीन लोगों को जेल भेज दिया है।
शाहजहांपुर के रहने वाले ताहिर ने इसी महीने की 5 मार्च को पुलिस की कार्य प्रणाली से परेशान होकर एसपी दफ्तर पहुंचते हुए खुद को आग लगा ली थी। गंभीर रूप से झुलसे ताहिर को शाहजहांपुर मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए ले जाया गया था। जहां से गंभीर हालत के चलते ताहिर को केजीएमयू लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया था।
ताहिर को आग लगाने के लिए उकसाने के आरोप में पुलिस द्वारा 7 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था और पुलिस इस मामले में अभी तक तीन लोगों को गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी है। शुक्रवार की देर रात जिंदगी पाने के लिए मौत से संघर्ष कर रहे ताहिर ने आखिरकार हार मान ली और इलाज के दौरान देर रात उसकी मौत हो गई।