देहरादून। मैराथन (ग्रीनाथॉन : एक कदम पर्यावरण के नाम) का आयोजन किया गया। मैराथन में बड़ी संख्या में युवा शामिल हुए। युवाओं ने एक सुर में पर्यावरण बचाने का संकल्प लिया। इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे देहरादून के एसएसपी अजय सिंह ने इस पहल को सराहा। उन्होंने कहा कि यह एक अच्छा प्रयास है पर्यावरण से युवाओं को जोड़ने का।
कार्यक्रम का आयोजन पवेलियन ग्राउंड में सुबह पांच बजे से शुरू हुआ। सबसे पहले फिटनेस से जुड़ी गतिविधियां जैसे जुम्बा डांस, पुश-अप्स आदि का भी आयोजन किया गया। मैराथन पवेलियन ग्राउंड से शुरू हुई और अब वापस यहीं संपन्न होगी। यह मैराथन पांच किमी की होगी। इसके लिए किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया गया है।
मैराथन के लिए रजिस्ट्रेशन कराने वाले प्रथम 300 प्रतिभागियों को कार्यक्रम वाले दिन टी-शर्ट प्रदान की गई। इसके बाद सुबह सात बजे मैराथन शुरू हुई। इसमें आयु वर्ग के हिसाब से विजेताओं को नकद पुरस्कार, मेडल, सर्टिफिकेट और आकर्षक उपहारों से नवाजा जाएगा।
सभी प्रतिभागियों के लिए ई-सर्टिफिकेट और जलपान की सुविधा उपलब्ध कराई गई। इस आयोजन के दौरान युवाओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए शपथ दिलवाई जाएगी।