
प्रतापगढ़। ननिहाल मुलतानीपुर में इंटर की परीक्षा देने आए छात्र अंकित की मौत के मामले में पुलिस ने पिता-पुत्री समेत तीन लोगों के खिलाफ अगवा कर हत्या करने का मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस युवती के पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। लालगंज कोतवाली के अनेहरा रामपुर निवासी राजकुमार प्रजापति का बेटा अंकित (17) मुंबई से ननिहाल मुलतानीपुर इंटर की परीक्षा देने आया था।
19 फरवरी को घर से गायब अंकित की लाश 21 फरवरी को संडवा दुबान में ओझा की बाग में मिली थी। हालांकि मामा बाबूलाल ने एक दिन पहले ही अंकित की गुमशुदगी का मुकदमा थाने में दर्ज कराया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी फांसी लगाने से मौत की बात सामने आई है। इस मामले में मृतक के मामा बाबूलाल प्रजापति ने पुलिस को दूसरी तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि गांव के ही लालबाबू प्रजापति व उसकी बेटी संध्या और राजकमल ने अंकित को अगवा कर मौत के घाट उतारा।
घटना को आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को पेड़ पर लटका दिया। मुंबई से पिता राजकुमार के आने के बाद शुक्रवार को अंतिम संस्कार करने की तैयारी है। थानाध्यक्ष नीरज यादव ने बताया कि तहरीर के आधार पर पिता पुत्री समेत तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया। युवती के पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
युवती से नजदीकी को नहीं बनी घटना की वजह
मुंबई से परीक्षा देने ननिहाल मुलतानीपुर आए अंकित की मौत को लेकर इलाके में चर्चाओं का बाजार गर्म है। ग्रामीणों का कहना है कि नामजद युवती व अंकित के बीच नजदीकी थी। जिसे लेकर दोनों परिवारों में कई बार तकरार भी हुई थी। उनके बीच दूरी बनाने के लिए ही अंकित को मुंबई पिता के पास भेजा गया। हालांकि पुलिस हर बिंदुओं पर गहराई से छानबीन कर रही है। यह तो जांच के बाद ही सामने आएगा।