
अमेरिका/कैलिफ़ोर्निया। अमेरिका (America) से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है। खबर है कि अमेरिका के कैलिफ़ोर्निया (California) के घर में भारतीय मूल के एक परिवार के शव संदिग्ध हालत में पाए गए हैं।
पूरे परिवार का घर में शव मिलने से हड़कंप मच गया है। वहीं मृतकों की पहचान 42 वर्षीय आनंद सुजीत हेनरी, उनकी 40 वर्षीय पत्नी एलिस प्रियंका और उनके 4 वर्षीय जुड़वां बच्चे नूह और नीथन के रूप में हुई है।
वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस को इसकी जानकारी उस समय हुई जब परिवार के एक रिश्तेदार ने घर पर फोन किया और किसी ने नहीं उठाया।
बताया जा रहा है कि मृतक परिवार मूल रूप से केरल का रहने वाला था। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि बाथरूम में गोली लगने से पति-पत्नी की मौत हुई है। मौके से 9 मिमी पिस्तौल और एक मैगजीन भी मिली है। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है।
आनंद और एलिस दोनों आईटी सेक्टर में नौकरी कर रहे थे और पिछले 9 सालों से अमेरिका में रह रहे थे। आनंद सॉफ्टवेयर इंजीनियर थे और एलिस एक सीनियर विश्लेषक थीं। वो दो साल पहले न्यू जर्सी से सैन मेटो काउंटी में रह रहे थे।