किच्छा। फैक्ट्री में नौकरी कर रही युवती के साथ छेड़छाड़ के आरोपी फैक्ट्री स्वामी के भाई को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वह पैसे के दम पर युवती पर संबंध बनाने के लिए दबाव बना रहा था।
कच्ची खमरिया लालपुर स्थित एक इंडस्ट्रीज में कार्यरत युवती पर फैक्ट्री स्वामी का भाई इलियास लगातार संबंध बनाने का दबाव बनाकर परेशान कर रहा था, जिससे युवती के सामने नौकरी कर पाना मुश्किल हो गया था।
इलियास पुत्र सगीर निवासी कच्ची खमरिया का दबाव इस कदर हावी हो गया कि युवती ने नौकरी पर जाना भी छोड़ दिया था। उसके बाद भी इलियास उसे परेशान कर रहा था। सोमवार को उसने पुलिस को तहरीर देकर अपनी शिकायत दर्ज करवाई।
मामला दो समुदाय से जुड़ा होने के कारण पुलिस भी तुरंत हरकत में आ गई। पुलिस ने सोमवार रात मुकदमा दर्ज करने के बाद इलियास निवासी कच्ची खमरिया को गिरफ्तार किया, जिसके बाद महिला एसआई बबीता टम्टा ने मंगलवार सायं इलियास को किच्छा स्थित न्यायालय में पेश किया। हिंदू वादी संगठनों ने भी मामले का पता लगाने पर कोतवाली पहुंच रोष व्यक्त किया।