काशीपुर। डाकखाने में रुपये जमा करने आई महिला अभिकर्ता के ढाई लाख रुपये का थैला चोरी करने के मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपी जसपुर के रहने वाले हैं।
बृहस्पतिवार को एएसपी अभय सिंह और सीओ वंदना वर्मा ने बताया कि मोहल्ला गंज निवासी रजनी सिंघल ने बताया था कि वह स्थानीय डाकघर में अभिकर्ता हैं। 29 अगस्त को वह डाकघर में ढाई लाख रुपये जमा कराने गई थीं।
रुपयों से भरा थैला कैश काउंटर पर रखा, जो वहां से गायब हो गया था। मामले में पुलिस ने फरियाद हुसैन निवासी जुलहान और जशद निवासी मोहल्ला चौहान पट्टी थाना जसपुर को गिरफ्तार किया।