
रुद्रपुर। खटीमा कोतवाली पुलिस ने 1.758 ग्राम अफीम के साथ कार सवार तीन तस्करों को धर दबोचा। आरोपी यूपी से अफीम लाकर खटीमा में बेचने के लिए आ रहे थे। पुलिस ने अफीम बरामद कर तीनों को जेल भेज दिया। पुलिस ने अफीम की कीमत लाखों रुपये बताई है।
मंगलवार को पुलिस कार्यालय में एसपी क्राइम चंद्रेशखर आर घोड़के ने पत्रकारों को बताया कि सोमवार रात को मझोला चौकी क्षेत्र में बिज्टी रोड पर मजगमी तिराहे के पास पुलिस चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक कार पुलिस को देखकर वापस जाने लगी। इस पर पुलिस ने कार को रोका और उसमें सवार धर्मेंद्र कुमार अवस्थी निवासी गांव संडाखास, निगोही जिला शाहजहांपुर, पंकज शुक्ला निवासी गांव आंमा बुजुर्ग, बंडा जिला शाहजहांपुर और हरीश कुमार निवासी गांव भिंडारा, न्यूरिया जिला पीलीभीत से पूछताछ की।
पुलिस ने धर्मेंद्र के पास से 468 ग्राम, पंकज से 662 ग्राम और हरीश से 628 ग्राम अफीम बरामद की। उन्होंने बताया कि वह शाहजहांपुर से अफीम ले कर आ रहे थे और खटीमा में किसी व्यक्ति को देनी थी।
एसपी क्राइम का कहना है कि आरोपी किसे अफीम देने के लिए आ रहे थे और किससे ले कर आए थे। इसकी जांच की जा रही है। इसके अलावा आरोपियों के आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है। पुलिस ने आरोपियों के वाहन को सीज कर उन्हें ड्रग अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया और न्यायालय के समक्ष पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
घटना में शामिल आरोपी धर्मेंद्र और पंकज आपस में रिश्तेदार है। आरोपियों ने बताया कि उनके गांव में अफीम की खेती होती है और वह वहां से फुट कर में अफीम ले कर उसे बेचने के लिए खटीमा आ रहे थे। इस दौरान उन्हें 15,000 रुपये मिलने थे। रुपयों के लालच में आरोपी धर्मेंद्र फूफा पंकज के साथ अफीम की तस्करी करने आया था। उनका कहना है कि वह पहली बार में अफीम बेचने के लिए आए थे।