ऋषिकेश। परमार्थ निकेतन के आचार्यों और ऋषिकुमारों ने आईएमए इंडिया की आठवीं वार्षिक सीईओ बैठक में आए प्रतिनिधियों को गंगा आरती कराई। सभी ने वेदमंत्रों का उच्चारण और संगीत का आनंद लिया। सभी को योगाचार्य गंगा नंदिनी त्रिपाठी ने योग और ध्यान कराया।
आईएमए इंडिया ने 15 से 17 जुलाई तक नरेंद्र नगर स्थित वेस्टिन रिजॉर्ट में आयोजित सीईओ रणनीति राउंड टेबल में परमार्थ निकेतन को आमंत्रित किया। सम्मेलन में 100 से अधिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया। जिनका उद्देश्य परमार्थ निकेतन की गंगा आरती में सहभागिता करना था। लेकिन, कांवड़ मेला और मानसून को देखते हुए वेस्टिन रिजॉर्ट में ही गंगा आरती कराई गई।
जिसमें स्वामी चिदानंद सरस्वती और साध्वी भगवती सरस्वती ने विशेष लाइव स्ट्रीम के माध्यम से प्रतिनिधियों से चर्चा की। वहीं, गंगा नंदिनी ने परमार्थ निकेतन की योग परंपरा का प्रतिनिधित्व किया। उन्होंने आकर्षक सत्र के साथ योग और आध्यात्मिकता के वास्तविक अर्थ की जानकारी दी। साथ ही स्वस्थ और अधिक संतुलित जीवन जीने के लिए प्रोत्साहित किया।