पंतनगर। सिडकुल की एक कंपनी में मशीन पर काम कराने के दौरान अकुशल श्रमिक के हाथ की चार उंगलियां कट गईं। प्रबंधन पर उसका इलाज कराने के बजाय काम से हटाने का आरोप है। श्रमिक की शिकायत पर थाना पुलिस ने प्लांट हेड सहित चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है।
वार्ड नं.-7 शिवनगर ट्रांजिट कैंप निवासी मुनिश सिडकुल की आटोलाईन इंडस्ट्रीज लि. (टाटा मोटर्स की वेंडर) में काम करता था। मुनिश ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वर्ष 2017 में कंपनी में कार्य करते हुए उसके बाएं हाथ की चार अंगुलियां कट गईं। इसके बाद कंपनी के प्लांट हेड संजीव वालिया ने टूल रूम में हल्का कार्य देने का आश्वासन दिया लेकिन कुछ दिनों बाद उसकी ड्यूटी फिर से मशीन पर लगा दी। वह जिस मशीन पर काम करता था, वह सही ढंग से कार्य नहीं कर रही थी। इसकी शिकायत उसने प्लांट हेड संजीव वालिया, एचआर हेड अभिषेक पाराशर, प्रबंधक बालकृष्ण अधिकारी, जीवन सिंह से की थी। इस पर उन्होंने उसे कंपनी से ही निकाल देने की धमकी दी।
दो फरवरी को मशीन पर कार्य करते समय उसकी बाई आंख में गंभीर चोट लगी लेकिन कंपनी की ओर से इलाज नहीं कराने के कारण उसकी आंख की रोशनी चली गई है। जब वह इलाज कराने के बाद अपने कार्य के विषय में बात करने कंपनी गया, तो उसे गेट से अंदर नहीं जाने दिया गया। कंपनी अधिकारियों ने कहा कि उनके पास उसके लायक कोई काम नहीं है। मुनिश का कहना है कि वह अपने परिवार में अकेला कमाने वाला था। अब नौकरी नहीं होने से उसका परिवार आर्थिक और मानसिक परेशानियों से गुजर रहा है। पुलिस ने कंपनी के चारों अधिकारियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। एसएचओ आरएस डांगी ने बताया कि केस दर्ज करने के बाद मामले की विवेचना की जा रही है।