ऋषिकेश। आपदा के चलते एसडीएम ऋषिकेश और प्रशिक्षु आईपीएस नंदन कुमार की ड्यूटी जोशीमठ में लगाई गई है। नौ जनवरी को वह जोशीमठ के लिए रवाना हो गए थे। एसडीएम के जोशीमठ जाने के बाद तहसील में विभिन्न कार्यों और समस्याओं को लेकर आने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। एसडीएम न्यायालय में तारीख पर आने वाले लोगों की सुनवाई नहीं हो पा रही है।
वहीं राजस्व प्रकरण, सीमांकन आदि से संबंधित मामले भी अटके पड़े हैं। तहसील दिवस में फरियादी समस्या तो लेकर पहुंच रहे हैं। लेकिन समस्याओं का निराकरण नहीं हो पा रहा है। काम न होने के चलते लोग तहसील से निराश वापस लौट रहे हैं। तहसीलदार अमृत शर्मा ने बताया कि गढ़वाल आयुक्त ने एसडीएम को कार्य मुक्त कर दिया है। वह बृहस्पतिवार (आज) ड्यूटी ज्वाइन करेंगे।