ये रहेंगी अस्थायी पार्किंग
कालू मल्ल धर्मशाला, राजा रोड, शिवाजी धर्मशाला, नियर सहारनपुर चौक, श्रीगुरुराम राय स्कूल, राजा रोड, गीता भवन, राजा रोड, बर्फ खाना, कांवली रोड, दर्शनी गेट, सिद्धार्थ होटल के पीछे, साधुराम स्कूल, राजा रोड, पवेलियन ग्राउंड, पोस्ट ऑफिस कार्यालय और रेंजर्स ग्राउंड।
देहरादून। धनतेरस और दिवाली पर यातायात प्रबंधन के लिए पुलिस ने अच्छी खासी तैयारी करने का दावा किया है। पुलिस ने इन दिनों के लिए घंटाघर क्षेत्र को नो पार्किंग और नो स्टोपेज क्षेत्र घोषित किया है। सड़कों पर जाम न लगे इसके लिए अस्थायी लेन तैयार की जाएगी। इसके अलावा बाजार में आने वाले वाहनों के लिए 10 अस्थायी पार्किंग स्थलों को भी चिह्नित किया गया है।
एसपी यातायात अक्षय प्रह्लाद कोंडे ने बताया कि यातायात दबाव के कारण घंटाघर पर जाम की स्थिति बन जाती है। इसके लिए इस बार पहले से तैयारी की गई है। धनतेरस और दिवाली के दिन घंटाघर पर कोई भी वाहन पार्क नहीं होगा। इसके अलावा किसी वाहन को वहां पर रुकने भी नहीं दिया जाएगा। यातायात संचालक के लिए क्षेत्र में पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम को चालू किया गया है। ताकि लोगों को कार्रवाई के प्रति जागरूक भी किया जा सके। 10 पार्किंग स्थलों को भी चिह्नित किया गया है।
एसपी यातायात ने बताया कि घंटाघर और चकराता रोड से दर्शनलाल चौक तक आने के लिए एक स्पेशल लेन बनाई जाएगी। इसके लिए यहां पर चेतावनी टेप भी लगाए जाएंगे। बाजारों और अन्य भीड़भाड़ वाले इलाकों में घुड़सवारों को तैनात किया जाएगा। इसके लिए नौ स्पेशल यातायात जोन तैयार किए जा रहे हैं। इसके अलावा वहां पर टोइंग और नो पार्किंग पर कार्रवाई की जाएगी।
दिवाली पर्व पर राजधानी में होने वाली आतिशबाजी के चलते खतरनाक स्तर पर पहुंचने वाले प्रदूषण स्तर के मानीटरिंग के लिए राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने छह स्थानों पर उपकरण हैं। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी डॉ. राजकुमार के मुताबिक, प्रदूषण की मानीटरिंग के लिए चार उपकरण पहले से ही लगाए गए थे, जबकि दो नए उपकरणों को घंटाघर, नेहरू कालोनी में लगाया गया है। दिवाली पर होने वाली आतिशबाजी से राजधानी व आसपास के इलाकों में प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच जाता है।
पिछले साल आतिशबाजी के चलते एयर क्वालिटी इंडेक्स का आंकड़ा 340 पहुंच गया था, जबकि दिवाली से एक दिन पहले एयर क्वालिटी इंडेक्स का आंकड़ा 150 के आसपास था। पिछले साल प्रदूषण स्तर की निगरानी को लेकर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के विशेषज्ञों के साथ ही निजी कंपनी के विशेषज्ञों की मदद ली गई थी। निजी कंपनी ने दून के अलावा पूरे राज्य में 11 जगहों पर प्रदूषण का स्तर के मानीटरिंग की थी, जिसकी रिपोर्ट केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को भी भेजी गई थी।