
पूजा के लिए शुभ मुहूर्त
हर वर्ष की भांति इस बार भी करवा चौथ का व्रत कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि के दिन रखा जाता है। इस वर्ष करवा चौथ का व्रत गुरुवार को रखा जाएगा। करवा चौथ की पूजा का समय शाम छह बजकर एक मिनट से सात बजकर 15 मिनट तक रहेगा।
देहरादून। पति की दीर्घायु और जन्म-जन्मांतर प्रेम की प्राप्ति की कामना के लिए मनाए जाने वाले करवा चौथ के व्रत को लेकर सुहागिनों महिलाओं में खास उत्साह है। इस दिन सुहागिनों महिलाओं में सबसे ज्यादा उत्सुकता यह होती है कि चांद का दीदार कब होंगे। तो आइए जानते हैं उत्तराखंड के कुछ प्रमुख शहरों में आखिर कब चांद के दीदार होंगे।
करवा चौथ पर चतुर्थी तिथि 13 अक्टूबर की रात एक बजकर 59 मिनट से 14 अक्टूबर की सुबह तीन बजकर 08 मिनट तक रहेगी। उदया तिथि के अनुसार करवा चौथ का व्रत गुरुवार यानी 13 अक्टूबर को रखा जाएगा। देहरादून, ऋषिकेश, हरिद्वार, नैनीताल आदि प्रमुख शहरों में चांद का दीदार का समय अलग रहेगा। जो निम्न प्रकार से है।
प्रमुख शहरों में चांद के दीदार का समय
शहर————– समय (अनुमानित)
देहरादून में—— रात 08 बजकर 02 मिनट
ऋषिकेश में—— रात 08 बजकर 01 मिनट
मसूरी में—— रात 08 बजकर 01 मिनट
हरिद्वार में—— रात 08 बजकर 02 मिनट
रुड़की में——-रात 08 बजकर 5 मिनट पर
विकासनगर में —— रात 08 बजकर 03 मिनट
टिहरी में—— ——रात 08 बजे
कोटद्वार———-रात 08 बजकर 01 मिनट
नैनीताल में —— रात 07 बजकर 58 मिनट
हल्द्वानी में—— रात 07 बजकर 58 मिनट
ऊधम सिंह नगर —रात 08 बजे
करवाचौथ के व्रत को लेकर बुधवार को शिक्षानगरी के बाजारों में खरीदारों की भीड़ उमड़ी रही। मेहंदी, श्रृंगार, पूजन आदि की दुकानों में महिलाएं उत्साह के साथ खरीदारी करती नजर आई। वहीं बाजारों में भीड़ बढ़ने के कारण सुबह से लेकर देर शाम तक रुक-रुककर जाम लगता रहा।