देहरादून। ब्लॉक चिन्यालीसौड़ के कुमराड़ा गांव के थौला तोक में मूसलाधार बारिश से एक मकान ध्वस्त हो गया। मलबे में दबने से एक वृद्धा की मौत हो गई जबकि मृतका का पति घायल हो गया।
बीते बुधवार रात करीब 12 बजे भारी बारिश के कारण कुमराड़ा गांव के थौला तोक में जुरु लाल का दो कमरों का भवन ध्वस्त हो गया। ग्राम प्रधान विनोद पुरसोड़ा ने बताया कि जुरु लाल (80) किसी तरह मलबे से बाहर निकला और घटना की सूचना कुछ दूरी पर रह रहे पड़ोसियों को दी।
जुरु लाल व उसकी पत्नी इस भवन में अकेले ही रहते थे और खेतीबाड़ी व पशुपालन कर आजीविका चलाते थे। उनका मकान कच्चा था। इनका बेटा दिव्यांग है और अपने परिवार के साथ दूसरे तोक में रहता है।
मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने मलबे में दबी जुरू लाल की पत्नी भड्डू देवी (75) को बाहर निकाला लेकिन वह दम तोड़ चुकी थी। सूचना पर तहसील प्रशासन से पहुंची टीम ने शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।
नायब तहसीलदार रमेश चौहान ने बताया कि जुरु लाल को तात्कालिक राहत के तौर पर 3800 रुपये की धनराशि दी है। बताया कि मकान और मृतका के मुुआवजे के लिए पत्रावली तैयार कर स्वीकृति के लिए डीएम को भेजी जाएगी।