अल्मोड़ा। जिले के पोस्टमार्टम हाउस में कर्मचारियों से लेकर संसाधनों तक की कमी सामने आ रही है। लंबे समय से की जा रही डीपर फ्रीजर की मांग भी अभी तक पूरी नहीं हो सकी है। इसकी वजह से पोस्टमार्टम हाउस में एक दिन से ज्यादा शव रखने पर भी दिक्कतें सामने आती हैं।
जिले का पोस्टमार्टम हाउस संसाधनों के अभाव से जूझ रहा है। पोस्टमार्टम हाउस पर शव को एक दिन से ज्यादा समय रखने के लिए डी-फ्रीजर की जरूरत पड़ती है लेकिन उसकी व्यवस्था ही नहीं है। अज्ञात शव मिलने पर 72 घंटे बाद उसका पोस्टमार्टम किया जाता है लेकिन उसे सुरक्षित रखने के लिए डीप फ्रीजर की जरूरत है और उसी की व्यवस्था नहीं है।
सीएमओ आरसी पंत के मुताबिक कई इसके लिए कई बार महानिदेशालय को प्रस्ताव भेजा गया है लेकिन अभी तक उसे मंजूरी ही नहीं दी गई है। उनका कहना है कि अभी भी लगातार महानिदेशालय से इसकी मांग की जा रही है।