
मेरठ। मेरठ-दिल्ली रूट पर संचालित रैपिड रेल नमो भारत में अश्लीलता का मामला सामने आने के बाद पुलिस ने कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। ट्रेन के कोच में युवक-युवती द्वारा की गई आपत्तिजनक हरकतों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने के मामले में युवक-युवती समेत तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। वीडियो वायरल करने वाला ट्रेन ऑपरेटर पहले ही सेवा से बर्खास्त किया जा चुका है।
पुलिस के अनुसार, नमो भारत ट्रेन की मेंटेनेंस एजेंसी डीबीआरआरटीसी के सुरक्षा प्रमुख दुष्यंत कुमार ने मुरादनगर थाने में तहरीर दी। तहरीर में बताया गया कि 24 नवंबर की शाम दुहाई से मुरादनगर के बीच चल रही ट्रेन में लगे सीसीटीवी कैमरे में एक युवक और युवती को अश्लील कृत्य करते हुए देखा गया। ट्रेन ऑपरेटर रिषभ कुमार ने इसी फुटेज को मोबाइल में रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
इस वीडियो के सामने आने के बाद नमो भारत ट्रेन की सार्वजनिक छवि को नुकसान पहुंचा और आम लोगों में नाराजगी देखी गई। मामले को गंभीरता से लेते हुए एजेंसी ने पहले ही ट्रेन ऑपरेटर रिषभ कुमार को बर्खास्त कर दिया था। इसके बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई।
एसीपी लिपि नगायच ने बताया कि तहरीर के आधार पर वीडियो में दिखाई दे रहे अज्ञात युवक-युवती और ट्रेन ऑपरेटर के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अब वीडियो, सोशल मीडिया पोस्ट और अन्य डिजिटल साक्ष्यों के आधार पर पूरे मामले की जांच कर रही है।
अधिकारियों का कहना है कि सार्वजनिक परिवहन में इस तरह की हरकतें न केवल कानून का उल्लंघन हैं, बल्कि सामाजिक मर्यादाओं के भी खिलाफ हैं। जांच पूरी होने के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।







