
राजस्थान की कोटपूतली-बहरोड़ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले के एक कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया है, जो लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। आरोपी के पास से भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद किए गए हैं। पकड़ा गया आरोपी महेंद्रगढ़ जिले के नांगल चौधरी क्षेत्र के गांव कालबा का रहने वाला संजय जाट है, जिस पर पहले से ही छह आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस की ओर से उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था।
कोटपूतली के एसपी देवेंद्र बिश्नोई ने बताया कि पुलिस को आरोपी के इलाके में आने की गुप्त सूचना मिली थी। इस सूचना के आधार पर एक विशेष टीम गठित की गई और इलाके में घेराबंदी की गई। पुलिस ने बिंजाहेड़ा मोड़ के पास से आरोपी को धर दबोचा। तलाशी के दौरान उसके पास से एक विदेशी पिस्टल (ब्रेटा मेड इन इटली) जिसमें छह जिंदा कारतूस और दो मैगजीन थीं, बरामद की गईं। इसके अलावा सात देसी पिस्टल, तीन देसी कट्टे, एक पक्कीरा, पांच कारतूस देसी कट्टों के और नौ कारतूस पिस्टल के भी मिले हैं। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक बोलेरो कैंपर गाड़ी भी जब्त की है।
पुलिस के मुताबिक, संजय जाट हरियाणा और राजस्थान में सक्रिय अपराधी है और लंबे समय से लॉरेंस बिश्नोई गैंग के संपर्क में रहकर काम कर रहा था। वह लूट, रंगदारी, और अवैध हथियारों की तस्करी जैसी गतिविधियों में शामिल था। आरोपी दोनों राज्यों में कई मामलों में वांछित चल रहा था। महेंद्रगढ़ पुलिस प्रवक्ता सुमित ने बताया कि कालबा निवासी संजय जाट के खिलाफ जिले के निजामपुर थाना पुलिस में दो और नांगल चौधरी थाने में चार केस दर्ज हैं। इन मामलों में आर्म्स एक्ट, मारपीट और झगड़े जैसी धाराएं शामिल हैं।
पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपी को अवैध हथियार कहां से मिले और उनका इस्तेमाल किन आपराधिक घटनाओं में किया गया। आरोपी से पूछताछ जारी है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि उसके अन्य साथी कहां छिपे हुए हैं और गैंग के नेटवर्क को किन-किन जिलों तक फैलाया गया है। अधिकारियों का कहना है कि आरोपी की गिरफ्तारी से लॉरेंस बिश्नोई गैंग के अपराध नेटवर्क को बड़ा झटका लगा है। आगामी दिनों में इस गैंग से जुड़े अन्य अपराधियों पर भी पुलिस की कार्रवाई जारी रहेगी।







