
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के बीचोंबीच स्थित ऐतिहासिक पुराना किला अब एक बार फिर पर्यटकों और दिल्लीवासियों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया है। लंबे समय से बंद पड़ी यहां की झील में बोटिंग की सुविधा फिर से शुरू हो गई है। झील के साफ पानी, चारों ओर फैली हरियाली और झील पर तैरती नावों ने इस जगह को फिर से जीवंत बना दिया है। शहर की भीड़-भाड़ और भागदौड़ से दूर, यह झील अब लोगों को शांति और एडवेंचर का एक साथ अनुभव दे रही है। यहां कपल्स, परिवार और बच्चे — सभी के लिए कुछ न कुछ खास है। नाव में बैठकर झील की सतह पर धीरे-धीरे फिसलने का अनुभव दिल्ली में ही नैनीताल जैसी ठंडक और सुकून का एहसास कराता है।
बोटिंग का समय और टिकट
पुराना किला की झील में बोटिंग सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक की जा सकती है। टिकट दरें काफी किफायती रखी गई हैं —
- दो सीटों वाली नाव: ₹50 से ₹100
- रो बोटिंग (हाथ से चलने वाली नाव): ₹100 से ₹200
टिकट पुराने किले के मुख्य द्वार पर उपलब्ध हैं।
क्या कर सकते हैं यहां
यहां आने वाले पर्यटक सिर्फ बोटिंग ही नहीं, बल्कि झील किनारे बैठकर पिकनिक भी मना सकते हैं। हरियाली के बीच बैठकर घर का खाना खाना, फोटोज क्लिक करना और शांत हवाओं का आनंद लेना यहां का आम दृश्य है। बच्चों के लिए यह जगह खुला खेलने का मैदान है, जबकि कपल्स के लिए यह रोमांटिक लोकेशन के रूप में लोकप्रिय हो रही है।
इतिहास में रुचि रखने वालों के लिए किले के अंदर म्यूजियम और कुंभ मेले से जुड़ी जानकारियां भी आकर्षण का केंद्र हैं।
कैसे पहुंचे पुराना किला
यहां पहुंचने के लिए मेट्रो सबसे बेहतर साधन है। प्रगति मैदान या सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन से पुराना किला पैदल या ऑटो से आसानी से पहुंचा जा सकता है। चाहें तो निजी वाहन, कैब या बाइक से भी यहां पहुंच सकते हैं।
कुछ जरूरी सावधानियां
- कोशिश करें कि वीक डेज (सोमवार से शुक्रवार) में जाएं, क्योंकि वीकेंड पर यहां काफी भीड़ रहती है।
- अपने साथ पानी, स्नैक्स और हल्का खाना जरूर रखें।
- बोटिंग करते समय बच्चों पर नजर रखें और लाइफ जैकेट जरूर पहनें।
दिल्ली का पुराना किला सिर्फ एक ऐतिहासिक धरोहर नहीं, बल्कि अब यह शहरी जीवन की भागदौड़ में सुकून और प्राकृतिक सुंदरता का नया ठिकाना बन चुका है। यहां की झील में नाव चलाने का अनुभव हर आगंतुक को दिल्ली की भागती जिंदगी से कुछ देर के लिए विराम देता है।







