
जमुई (बिहार)। बिहार के जमुई जिले में सोमवार को एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। टाउन थाना क्षेत्र के सतगामा मोहल्ले में 18 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में गला दबाकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान सतगामा निवासी उपेंद्र रजक के पुत्र रोशन कुमार के रूप में हुई है।
खटाल में मिला शव
युवक का शव घर से सटे खटाल में विषहरी स्थान के पूर्वी हिस्से में पड़ा मिला। गले पर रस्सी के फंदे के गहरे निशान पाए गए, जिससे पुलिस ने इसे हत्या का मामला माना है। घटना की खबर फैलते ही इलाके में सनसनी फैल गई और लोगों की भारी भीड़ जुट गई।
पुलिस की कार्रवाई
सूचना मिलने पर अपर निरीक्षक उदय कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा। साथ ही, घटनास्थल पर मौजूद वस्तुओं और सैंपल को एकत्र कर एफएसएल टीम को जांच के लिए भेजा गया।
इसके बाद एसडीपीओ, टाउन थाना अध्यक्ष और अन्य अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे और जांच-पड़ताल की।
हत्या की गुत्थी में उलझी पुलिस
जमुई के एसपी विश्वजीत दयाल ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में यह सामने आया है कि मृतक रोशन नशे का आदी था। रविवार की रात उसे कुछ दोस्तों के साथ मोहल्ले में देखा गया था। पुलिस को शक है कि उन्हीं दोस्तों ने किसी विवाद या नशे के दौरान इस वारदात को अंजाम दिया हो।
पुलिस अब उन दोस्तों की तलाश में जुटी है। उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की जाएगी ताकि हत्या की असली वजह सामने आ सके।
नशे की लत और अपराध का संबंध
स्थानीय लोगों का कहना है कि रोशन लंबे समय से नशे की गिरफ्त में था और अक्सर संदिग्ध गतिविधियों में शामिल रहता था। नशे की वजह से उसका स्वभाव चिड़चिड़ा हो गया था और दोस्तों के साथ विवाद भी होता रहता था। पुलिस को आशंका है कि नशे से जुड़ी किसी आपसी रंजिश ने ही हत्या का रूप ले लिया।
दहशत का माहौल
घटना के बाद सतगामा मोहल्ले और आसपास के इलाके में दहशत का माहौल है। लोगों में यह डर है कि नशे की लत के कारण किशोर और युवा अपराध की राह पकड़ रहे हैं, जिससे समाज असुरक्षित हो रहा है।
पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही अपराधियों को पकड़कर हत्या की गुत्थी सुलझा ली जाएगी।