बाराबंकी: उत्तर टोला निवासी नरेश की बेटी की शादी हैदरगढ़ के कोठी क्षेत्र निवासी विकास से तय हुई थी। निर्धारित तिथि पर विकास करीब 100 लोगों के साथ बारात लेकर लड़की के घर पहुंचा।
जयमाला से ठीक पहले वर पक्ष ने डेढ़ लाख रुपए और डेढ़ तोले सोने की अंगूठी की डिमांड कर दी। इसी दौरान गरमागरमी में माहौल बिगड़ गया।
दुल्हन पक्ष के लोगों का कहना था कि रिश्ता तय होने से पहले किसी प्रकार की डिमांड संबंधी कोई बातचीत नहीं हुई थी। लेकिन मंडप में जयमाला से पहले डेढ़ लाख रुपए नकद और डेढ़ तोले सोने की अंगूठी मांगने लगे। वहीं, जब दुल्हन के पिता ने डिमांड पूरी करने में असमर्थता जताई तो दूल्हे वालों ने बारात वापस ले जाने की धमकी दे डाली। ये बात जब दुल्हन तक पहुंची तो वो रोने लगी। लेकिन फिर हौसला दिखाते हुए अपनी बहन के देवर शिवांश के पास गई और उसके सामने शादी का प्रस्ताव रखा।
देवर शिवांश ने भी शादी के लिए हामी भर दी। इसके बाद लड़का – लड़की ने सभी उपस्थित जनों के सामने एक दूसरे के गले में जयमाला डाल कर सबको हेरत में डाल दिया। इस तरह से दूल्हे के सामने ही दुल्हन की मांग किसी अन्य युवक के हाथों भरते देख बारातियों ने हंगामा खड़ा कर दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाराती बौखला गए उन्हें इस बात का जरा भी अंदाजा नहीं था। इस घटना के बाद बारातियों ने हंगामा शुरू कर दिया और तोड़फोड़ की धमकी देने लगे । सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को चौकी ले आई । वहां पर भी बारातियों ने जमकर हंगामा किया।